इस अत्याधुनिक सुविधा का लोकार्पण अधिष्ठाता डॉ. पी. एस. ठाकुर एवं अधीक्षक डॉ. राजेश जैन द्वारा किया गया।
मरीजों के लिए संजीवनी साबित होगी यह सुविधा
अधिष्ठाता डॉ. ठाकुर ने बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा प्रतिदिन (सोमवार से शनिवार) सुबह 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक ओपीडी कक्ष क्रमांक 12 में उपलब्ध रहेगी।
PFT और FOT जांच के माध्यम से कई बीमारियों का सटीक निदान संभव होगा
मीडिया प्रभारी डॉ सौरभ जैन ने बताया कि अस्थमा एवं सांस फूलने की समस्या
COPD (क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) पल्मोनरी फाइब्रोसिस (फेफड़ों का कड़ा होना) श्वसन संबंधी अन्य गंभीर संक्रमण जैसी बीमारियों की जांच में सुविधा मिलेगी। यह पहल न केवल मरीजों के लिए वरदान है, बल्कि बीएमसी के पी.जी. छात्रों (PG Students) के लिए भी शैक्षणिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। आधुनिक मशीनों की उपलब्धता से छात्रों को क्लीनिकल अनुभव मिलेगा और श्वसन रोगों से संबंधित रिसर्च कार्यों में सागर मेडिकल कॉलेज को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर फिजियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. रविकांत अरजरिया, पल्मोनरी विभागाध्यक्ष डॉ. तल्हा साद सहित डॉ. अमरदीप राय, डॉ. अंजु झा, डॉ. रीमा गोस्वामी, डॉ. रमेश पाण्डेय, डॉ. सर्वेश जैन, डॉ सत्येंद्र उइके , डॉ. आशीष जैन, डॉ सत्येंद्र मिश्रा , डॉ प्रियांशु और दोनों विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक, पी.जी. छात्र एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

