Wednesday, January 7, 2026

तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एवं फर्म के विरूद्ध EOW में अपराध दर्ज

Published on

फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दमोह के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एवं फर्म अमन इन्टरप्राइजेज पन्ना के विरूद्ध EOW में अपराध दर्ज
सागर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) सागर में आवेदक सम्यक जैन एवं श्री मनन अग्रवाल द्वारा अनावेदक एम. के. उमरिया तत्का. कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड़ दमोह (म.प्र.) के विरूद्ध मेसर्स अमन इन्टरप्राइजेज पन्ना (म.प्र.) को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में शिकायत की थी। शिकायत आवेदन पत्र की जांच में मेमर्स अमन इन्टरप्राइजेज को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करना पाये जाने से तत्कालीन कार्यपालन यंत्री व फर्म के प्रोपराइटर अमर ओमरे के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
ईओडब्ल्यू, सागर द्वारा की गई जांच में पाया गया कि जिला दमोह में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जारी टेंडर क्रमांक 31/21-22 उमापति ड्रिलर्स को प्राप्त हुआ। फर्म द्वारा कार्य पूर्ण करने पर कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र मेसर्स उमापति ड्रिलर्स को जारी किया गया था। इसके विपरीत तत्कालीन कार्यपालन यंत्री श्री एम. के. उमरिया द्वारा वर्ष 2022 में टेंडर प्राप्तकर्ता फर्म से भिन्न फर्म मेसर्स अमन इन्टरप्राईजेस को अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया गया।
मेसर्स अमन इन्टरप्राईजेस द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से कोई भी टेंडर प्राप्त नहीं किया गया था, ना ही किसी प्रकार का अनुबंध नहीं किया गया था। मेसर्स अमन इन्टरप्राईजेस द्वारा इस फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र का उपयोग पन्ना जिले में टेंडर प्राप्त करने के लिए किया गया।
इस प्रकार तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एम. के. उमरिया द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए षडयंत्रपूर्वक मेसर्स अमन इन्टरप्राईजेस के प्रोप्राइटर अमन ओमरे के साथ मिलकर मेसर्स अमन इन्टरप्राईजेस को अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया गया, जबकि उक्त टेंडर उमापति ड्रिलर्स को प्राप्त हुआ था व कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र भी उमापति ड्रिलर्स को जारी किया गया था।
जांच उपरांत आरोपियों 1. एम. के. उमरिया तत्कालीन कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड दमोह, 2. अमन ओमरे प्रोप्राइटर मेसर्स अमन इन्टरप्राईजेस पन्ना एवं 3. मेसर्स अमन इन्टरप्राईजेस, अजयगढ़ चौराहा पन्ना के विरूद्ध अपराध अंतर्गत धारा 420, 120 बी भादवि एवं धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) के घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान अन्य व्यक्तियों की भूमिका आने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

Latest articles

सागर में डायल 112 की संवेदनशीलता से रोती हुई मासूम को मिला परिवार

सागर में डायल 112 की संवेदनशीलता से रोती हुई मासूम को मिला परिवार सागर। डायल...

सागर में लोकायुक्त का शिकंजा: PHE के कार्यपालन यंत्री डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए

सागर में लोकायुक्त का शिकंजा: PHE के कार्यपालन यंत्री डेढ़ लाख की रिश्वत लेते...

केसली में अनुसूचित जनजाति छात्रावास का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का  लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

केसली में अनुसूचित जनजाति छात्रावास का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का  लिया जायजा,...

More like this

सागर में डायल 112 की संवेदनशीलता से रोती हुई मासूम को मिला परिवार

सागर में डायल 112 की संवेदनशीलता से रोती हुई मासूम को मिला परिवार सागर। डायल...

सागर में लोकायुक्त का शिकंजा: PHE के कार्यपालन यंत्री डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए

सागर में लोकायुक्त का शिकंजा: PHE के कार्यपालन यंत्री डेढ़ लाख की रिश्वत लेते...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।