ऊर्जा विभाग के कर्मचारियो की सहकारिता समिति सदा रहेगी याद
सागर। वर्ष 1988 से संचालित बिजली कर्मचारियों की सहकारिता समिति को 04 जनवरी 2026 को मॉं हरसिद्धि देवी मंदिर प्रांगण बाघराज मे अंतिम विशेष वृहद आयोजन के उपरांत विराम लग गया है। समिति ने स्थापना वर्ष 1988 से लगातार अपने 38 वर्षो के कार्यकाल को एक सफल सहकारिता समिति के मॉडल के रूप मे स्थापित कर एक अविस्मरणीय नाम इतिहास मे दर्ज किया है समिति के आधार स्तंभ महाराज सिंह राजपूत ने बताया कि 31 दिसम्बर 2025 तक समिति के सभी सदस्यो से मासिक अंशदान की राशि जमा करवाई गई है इसके बाद समिति का संचालन स्थगित कर दिया गया है उन्होने ने बताया कि समिति का पूरा लेखा-जोखा कंप्लीट कर समिति के सदस्यो की जो राशि 31 दिसम्बर 2025 तक जमा हुई है

उक्त जमा पूंजी का प्रत्येक सदस्य के खाते में अनुग्रह राशि सहित प्रविष्टि अनुसार नियमानुसार 31 मार्च 2026 के पूर्व जमा राशि का वापिस भुगतान चेक द्वारा किया जावेगा।
समिति के महाराज सिंह ने स्थापना से लेकर आज दिनांक तक समिति के संचालन में ऊर्जा विभाग,सहकारिता विभाग, ऑडिट विभाग एवं बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों का जो भी प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से सहयोग प्राप्त हुआ उनका हदय से आभार व्यक्त किया है उल्लेखनीय है समिति के समापन कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानो पर निवासरत एवं विदेश से भी लोगो ने भाग लिया आयोजन में महेन्द्र तिवारी रायपुर, विनय दुबे, एस.पी. कोरी जबलपुर, लक्ष्मीनारायण पाठक, दीपक भाई क्षत्री मुम्बई, एस.के. गुर्जर इन्दौर, विनोद आठे छिन्दवाडा, कृष्णा सिंह यूनियन बैंक उडीसा, भारती शर्मा इंदौर एवं स्वीडन से रेणुका दरे उपस्थित थी इसके अलावा रामलखन श्रीवास्तव, अरविंद जैन, के.के. अग्रवाल, के.वी. राजौरिया, आर.एस. कटारे, नंदराम अहिरवार, आर.एस. खरे, प्रमोद दरे, नवीन जैन, एच.के.मिश्रा, परमानंद पटेल, रविन्द्र दुबे, हरीश विश्वकर्मा, सरिता जैन, जे.पी. शर्मा, एस.के. दुबे, ए.के. पाण्डे, आर.के. मिश्रा, के.एल. रैकवार, डी.के.सोनी, के.एल.साहू, नारायण प्रसाद, के.एल. कटारया, यूनियन बैंक के बृजेश केशरवानी, सुश्री दीप्ती कटारिया, नवनीत धगट, राजकुमार यादव, आर.के. ताम्रकार, एस.के. बांगर, जिनेश कुमार जैन, एस.पी.शुक्ला, साधना श्रीवास्तव, जे.पी. सोनी, पवन रावत, आर.के. अरजरिया, जे.पी. असाटी, संजय पाराशर, शालिनी, पी.व्ही. गौतम, संजय गुप्ता सहित बडी संख्या में समिति के सदस्य सपरिवार शामिल थे।
खबर गजेंद्र ठाकुर 9302303212

