बिजली कंपनी की चल रही चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, फाईनल में बिरसिंहपुर रही विजेता
खेल आयोजन करने में सहयोग एवं मेहनत की आवश्यकता- मुख्य अभियंता
सागर। बीते 08 दिसम्बर से चल रही बिजली कंपनी की 47 वी अंतरर्क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 11 दिसम्बर को हुए फाईनल मेच के साथ ही संपन्न हो गई। अंतिम दिन खेले गए फाईनल मेच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सागर टीम ने 96 रन बनाए। सागर टीम के राहुल ठाकुर ने 52 रन कप्तान अवनीश जारोलिया ने 20 रन बनाए और कोई खिलाडी अपनी प्रतिभा नही दिखा सका पूरी टीम 96 रन पर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिरसिंहपुर की टीम ने 5 विकेट पर 97 रन बनाकर मैंच जीता रीतेश गुडके ने 22 बॉल मे 43 रन बनाए। खेल मे प्लेयर ऑफ द मैंच राहुल ठाकुर सर्वश्रेष्ठ बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट अवनीश जारोलिया बेस्ट बेस्टमेन दिनेश गौड प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट राहुल सिंह ठाकुर रहे।

खेल कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि एवं आयोजक मुख्य अभियंता देवेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में मेनेंजमेंट में शामिल सभी को बधाई देते हुए कहा कि खेल आयोजित करने मे सहयोग एवं मेहनत की आवश्यकता होती हैं। सभी को सफल आयोजन के लिए बधाई कोई कमी रह गई हो तो खेल भावना से लें तदोपरांत उपस्थित अधीक्षण अभियंता चंद्ररेखा प्रभाकर, शांति परते , श्रीमंसूरी एवं श्री रन्ध्ये ने मिलकर मुख्य अभियंता को स्मृति चिन्ह भेट किया। मुख्य अभियंता द्वारा उपस्थित अधीक्षण अभियंता एवं खेल प्रभारी कार्यपालन अभियंता प्रदीप साहू, एम के रौतेल, बीरेन्द्र परते, खेल समिति मे शामिल मनीष कुमार, अजय नामदेव, अजीज खान, मुकेश मण्डलोई, नवीन मालवीय एवं पवन रावत का विशेष सम्मान किया गया। जबलपुर से आए पर्यवेक्षक अनिल शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि सागर में सर्वश्रेष्ठ खेल कार्यक्रम कराया गया।
इस दौरान उन्होने प्रदेश स्तर की टीम के लिए चयनित 25 खिलाडियो के नामो की घोषणा की जिसमे सागर के 04 खिलाडी शामिल है कार्यक्रम में फेडरेशन के आर.आर. पाराशर ने भी संबोधित करते हुए खिलाडियो को बधाई दी खेल में शामिल अम्पायर अभिषेक परदेशी, विवेक परेदेशी, कॉमेंट्री कर रहे जिनेश जैन शिवम पान्डे स्कोरिंग कर रहे मधुर सोनी अभिषेक स्नेही अरशद अली एवं आयोजन को सफल बनाने मे टीम मेनेजर पवन रावत सी.एस. पटेल. विनय,अजय,अमित, दीपक, के.एल. साहू, रोहित शर्मा एवं सहयोगियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम का सफल संचालन जिनेश जैन द्वारा एवं आभार व्यक्त अवनीश जारोलिया द्वारा किया गया ।


