मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अपेक्षित कार्य नहीं होने पर कमिश्नर ने जबावदेह अधिकारी को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
सागर। कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने सागर संभाग में दिव्यांगजनों के लिए करेक्टिव सर्जरी कैंप लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सागर संभाग के सभी जिलों में दिव्यांगजनों के लिए करेक्टिव सर्जरी कैंप लगाएं तथा करेक्टिव सर्जरी कैंपों के माध्यम से दिव्यांगजनों का समुचित उपचार करें। कमिश्नर ने कहा है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मध्यप्रदेश शासन की एक अभिनव योजना है। इस योजना का लाभ गरीब और कमजोर तबके के लोगों को दिलाएं। कमिश्नर ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले में अपेक्षित कार्य नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया गया है कि संबंधित जिलों के जबावदेह अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण लें कि निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति क्यों नहीं हुई? कमिश्नर ने उक्त निर्देश मंगलवार को सामाजिक न्याय विभाग, उद्योग विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।
बैठक में कमिश्नर ने सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों केे पेंशन प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश देते हुए कहा कि पेंशन प्रकरणों के निराकरण में किसी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न नहीं होना चाहिए। सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ होना चाहिए। बैठक में संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है, वहीं अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन निर्धारण के लिए सागर संभाग में जिला स्तर पर कोषालयों में वेतन निर्धारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अपेक्षित परिणाम मिले हैं।
बैठक में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उद्यमियों से सतत संपर्क करें। सागर संभाग में उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए सतत प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की लक्ष्य की पूर्ति समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। बैठक में कमिश्नर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने अधूरे निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री राकेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे


