Saturday, December 27, 2025

जुआ-सट्टा पर पुलिस एक्शन में आई, अलग-अलग जगहों से 10 आरोपी हिरासत में लिए

Published on

जुआ-सट्टा पर पुलिस एक्शन में आई, अलग-अलग जगहों से 10 आरोपी हिरासत में लिए

सागर। पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री संजीव उइके के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में अवैध हथियार, अवैध सट्टा, अवैध शराब विक्रय एवं सार्वजनिक स्थलों पर जुआ-सट्टा खेलने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा त्वरित, प्रभावी एवं सख्त कार्यवाही की गई।

जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही

दिनांक 27.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक श्री जसवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा धर्माश्री डॉ. अंबेडकर वार्ड, सागर के पास दबिश देकर हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए निम्न आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया।
गजेन्द्र उर्फ राजेन्द्र बंसल पिता लक्ष्मण बंसल, उम्र 39 वर्ष, निवासी अंबेडकर वार्ड, सागर
कुलदीप पिता किशन राज, उम्र 20 वर्ष, निवासी अंबेडकर वार्ड, सागर
रोहित पिता नठे अहिरवार, उम्र 30 वर्ष, निवासी अंबेडकर वार्ड, सागर
श्यामलाल पिता हल्लू अहिरवार, उम्र 36 वर्ष, निवासी अंबेडकर वार्ड, सागर
आरोपियों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते एवं ₹2,175/- नगद जप्त कर थाना मोतीनगर पर धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टा अंक पर्ची लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई

इसी क्रम में थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा 05 अलग-अलग स्थानों पर मुखबिर सूचना के आधार पर दबिश देकर सट्टा अंक पर्ची पर दांव लगाने वाले निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
मिठ्ठू उर्फ तेजराम पिता स्व. काशीराम विश्वकर्मा, उम्र 44 वर्ष, निवासी बल्लभनगर वार्ड, सागर (भोपाल रोड मरघटा के पास)
राहुल पिता रामचरण पटैल, उम्र 35 वर्ष, निवासी बाहुबली कॉलोनी, सागर (बड़ी माता मंदिर के पीछे, बल्लभनगर)
अभिषेक पिता अरुण रावत, उम्र 41 वर्ष, निवासी मोहननगर वार्ड, सागर (दुलारी बाई मंदिर के पीछे, चमेली चौक)
पूरन पिता शंकर अहिरवार, उम्र 45 वर्ष, निवासी बड़ा करीला, संत रविदास वार्ड, सागर (भाग्योदय अस्पताल के सामने)
शुभम पिता सुनील कुमार जैन, उम्र 20 वर्ष, निवासी रविशंकर वार्ड, सागर (कचरा घर के पास, केशवगंज वार्ड)
आरोपियों के कब्जे से सट्टा अंक पर्ची, रोड पेन एवं लगभग ₹5,500/- नगद जप्त कर मौके की विधिवत कार्यवाही की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कुल जप्ती
नगद राशि: ₹7,500/- (लगभग)
ताश के पत्ते, सट्टा अंक पर्ची एवं सट्टा सामग्री

सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी

निरीक्षक  जसवंत सिंह राजपूत – थाना प्रभारी, मोतीनगर
प्रधान आरक्षक शोहेब बेग
प्रधान आरक्षक राजेश लोधी
प्रधान आरक्षक नदीम शेख
प्रधान आरक्षक अरुण दुबे
प्रधान आरक्षक प्रकाशचंद
प्रधान आरक्षक योगेश तिवारी
प्रधान आरक्षक सुभाष मौर्य

सागर पुलिस आमजन से अपील करती है कि जुआ-सट्टा जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहें तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।

Latest articles

अपर आयुक्त शिशिर गेमावत का सागर दौरा, स्वच्छ भारत मिशन व पीएम आवास कार्यों की गहन समीक्षा

अपर आयुक्त शिशिर गेमावत का सागर दौरा, स्वच्छ भारत मिशन व पीएम आवास कार्यों...

MP: एमपी के चार राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों को मिला IPS कैडर अवॉर्ड

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा (SPS) के चार अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा...

सागर में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के अंतर्गत RAWE कृषि संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

सागर। स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, सागर (म.प्र.) के अंतर्गत RAWE कार्यक्रम के तहत आयोजित कृषि...

सागर में अवैध कच्ची मदिरा के अड्डों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1.08 लाख की सामग्री जब्त

अवैध कच्ची मदिरा के अड्डों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1.08 लाख की...

More like this

अपर आयुक्त शिशिर गेमावत का सागर दौरा, स्वच्छ भारत मिशन व पीएम आवास कार्यों की गहन समीक्षा

अपर आयुक्त शिशिर गेमावत का सागर दौरा, स्वच्छ भारत मिशन व पीएम आवास कार्यों...

MP: एमपी के चार राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों को मिला IPS कैडर अवॉर्ड

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा (SPS) के चार अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा...

सागर में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के अंतर्गत RAWE कृषि संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

सागर। स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, सागर (म.प्र.) के अंतर्गत RAWE कार्यक्रम के तहत आयोजित कृषि...