Friday, December 5, 2025

सागर जिले में स्कूल निरीक्षण के दौरान लापरवाही उजागर, कई शिक्षक गैरहाज़िर, वेतन वृद्धि रोकी गई

Published on

spot_img

सागर जिले में स्कूल निरीक्षण के दौरान लापरवाही उजागर, कई शिक्षक गैरहाज़िर, वेतन वृद्धि रोकी गई

सागर। जिले के शासकीय विद्यालयों में लोकसेवकों की ई-अटेंडेंस अनिवार्य किए जाने के बावजूद शिक्षकों की उपस्थिति में अनियमितताएं लगातार सामने आ रही हैं। शिक्षण स्टाफ की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें मिली गड़बड़ियों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने विकासखंड शाहगढ़ और बंडा क्षेत्र के कई शैक्षणिक संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में शासकीय उच्चतर माध्यमिक गूगरा खुर्द, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला सेमरा रामचन्द्र, शासकीय माध्यमिक शाला जगथर, शासकीय प्राथमिक शाला बिजरी और शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला कांटी शामिल रहीं।

गूगरा खुर्द में प्रार्थना चल रही थी, लेकिन कई शिक्षक नदारद

शासकीय उच्चतर माध्यमिक गूगरा खुर्द में निरीक्षण के समय प्रार्थना सभा तो चल रही थी, लेकिन कई शिक्षक स्कूल में मौजूद नहीं थे।
ग़ैरहाज़िर पाए गए शिक्षकों के नाम:
अरविंद जैन (उच्च माध्यमिक शिक्षक), डॉ. कीर्ति तिवारी, रश्मि चतुर्वेदी, प्रतिभा दुबे, अशोक गौतम, देवी अहिरवार, गौरव लोधी, भूपेन्द्र वर्मा और रीना लोधी (सभी अतिथि शिक्षक)।

सेमरा रामचन्द्र में छात्र ही नहीं पहुँचे — प्रभारियों पर नोटिस

इस विद्यालय में प्राथमिक शिक्षक लता गोस्वामी अनुपस्थित मिलीं।
साथ ही स्कूल में छात्र-छात्राएं भी मौजूद नहीं थे, जिस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

जगथर स्कूल में हस्ताक्षर नहीं, उपस्थिति पर संदेह

यहां प्राथमिक शिक्षक राजकुमार घोषी अनुपस्थित मिले, जबकि अतिथि शिक्षक सचिन कुमार जैन और मधुर कुमार जैन मौजूद तो थे लेकिन उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर नहीं पाए गए।

बिजरी स्कूल में तीन शिक्षक अनुपस्थित — एक दिन का वेतन कटा

निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनीता तिवारी, राजबहादुर सिंह ठाकुर और कल्याण प्रसाद साहू ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिले।
छात्र विद्यालय परिसर के मैदान में बेधड़क घूमते मिले।
इन तीनों शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने और वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की गई।

कांटी स्कूल में दो पालियों की व्यवस्था — परिसर में पशु, गंदगी पाई गई

विद्यालय को खुला पाया गया, पर परिसर में पशु और काफी गंदगी देखी गई।
शिक्षकों ने बताया कि पुराना भवन जर्जर होने के कारण गिरा दिया गया है, इसलिए स्कूल दो पालियों में चल रहा है।

इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक हर्ष खरे और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मंतराम अहिरवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और विद्यालय को एक ही पाली में चलाने के निर्देश दिए गए।

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सरकारी स्कूलों में अनुशासन और उपस्थिति किसी भी स्थिति में समझौते का विषय नहीं है। निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा और अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई अनिवार्य रूप से होगी।

Latest articles

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त ने दुकानों में तालाबंदी कराई

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त हुए सख्त, गुरु गोविंद सिंह एवं...

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर दी चॉकलेट

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर...

श्री गुलाब बाबा चरणपादुका पालकी यात्रा निकली, जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर

श्री गुलाब बाबा चरणपादुका पालकी यात्रा निकली, जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर सागर। श्री गुलाब...

गुणवत्ता-विहीन सामग्री खरीद पर संभाग कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर को किया निलंबित

गुणवत्ता-विहीन सामग्री खरीद पर संभाग कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर को किया निलंबित सागर। संभाग आयुक्त ...

More like this

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त ने दुकानों में तालाबंदी कराई

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त हुए सख्त, गुरु गोविंद सिंह एवं...

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर दी चॉकलेट

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर...

श्री गुलाब बाबा चरणपादुका पालकी यात्रा निकली, जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर

श्री गुलाब बाबा चरणपादुका पालकी यात्रा निकली, जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर सागर। श्री गुलाब...