भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ जारी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत आज यानी सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मध्य प्रदेश में इंदौर का बड़ा सट्टा किंग आजाद खान के अवैध साम्राज्य को प्रशासन ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने आजाद के आलीशान दो मंजिला होटल ‘आज़ाद पैलेस’ पर बुलडोजर चलाकर उसे मिट्टी में मिला दिया।
प्रशासनिक अमले ने आज सुबह ही होटल परिसर को घेर लिया और देखते ही देखते अवैध निर्माण का प्रतीक बनी यह आलीशान इमारत खंडहर में तब्दील हो गई। इससे पहले भी प्रशासन ने आज़ाद खान के अवैध फार्म हाउस पर ‘पीला पंजा’ चलाकर उसकी कमर तोड़ दी थी। जांच में जो सबसे चौंकाने वाला खुलासा हुआ, वह था KGN सहकारी बैंक। फिल्म KGF की तर्ज पर आजाद खान ने अपना खुद का बैंकिंग ढांचा खड़ा कर लिया था। सरकार को अंदेशा है कि इसी क्रेडिट सोसाइटी के जरिए सट्टे और जुए के ‘काले धन’ को ‘सफेद’ किया जा रहा था। सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त क्रेडिट सोसाइटी के सभी खातों और ट्रांजेक्शन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

