संभागायुक्त की अध्यक्षता में गठित स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक
सागर। कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी की अध्यक्षता में गठित स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक दिनांक 12.12.2025 को सांय 03.00 बजे से कर्णावती कॉन्फ्रेंस हाल मड़ला में आयोजित की गई।
बैठक का एजेण्डा
पन्ना टाइगर रिजर्व की पर्यटन रणनीति की समीक्षा एवं इस संबंध में राज्य शासन को अनुशंसाएं करना। टाइगर रिजर्व की वाहन क्षमता का निर्धारण एवं समय-समय पर समीक्षा कर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने बावत चर्चा। वन्यप्राणी गलियारों के महत्व एवं पारिस्थितिक सौंदर्य बोध को ध्यान में रखते हुये पन्ना टाइगर रिजर्व में एवं उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में भवनों एवं अन्य अधोसंरचनाओं हेतु स्थल विशिष्ट मापदण्ड निर्धारित करने के संबंध में चर्चा। पन्ना टाइगर रिजर्व में एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में पर्यटन के विकास से संबंधित मुद्दों पर स्थानीय स्वशासन से चर्चा। दूर संचालकों की गतिविधियों का नियमित अनुश्रवण कर यह सुनिश्चित करना कि वे आगन्तुकों को टाईगर रिजर्व में भ्रमण कराने में वन्यप्राणियों को व्यवधान न पैदा करें के संबंध में चर्चा। स्थानीय समुदायों के सदस्यों के लिये रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहित करने संबंध में चर्चा।


