पथरिया जाट में दो पक्षों में विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल, सिविल लाइन थाना पुलिस ने चार आरोपियों पर मामला दर्ज किया
सागर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पथरिया जाट में सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे दो पक्षों के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फरियादी कमलेश सूर्यवंशी ने बताया कि रविवार रात मोहल्ले में आई बारात के दौरान झगड़ा हुआ था, जिसकी रंजिश आज फिर सामने आ गई। सोमवार सुबह वह दुकान पर थे, तभी उनकी लड़की नेहा ने फोन कर बताया कि नीलेश सूर्यवंशी और बाबू सूर्यवंशी घर आकर गाली-गलौज कर रहे हैं।
कमलेश सूर्यवंशी भतीजे सतीश सूर्यवंशी के साथ घर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं और विवाद बढ़ गया। इसी दौरान मुन्ना सूर्यवंशी और नत्थू सूर्यवंशी भी पहुंच गए और लात-घूंसों व डंडों से मारपीट की।
मारपीट में फरियादी को गर्दन और अंगूठे में चोटें आईं, जबकि सतीश के बाएं हाथ और नेहा के पेट में चोट लगी। मौके पर मौजूद सौरभ सूर्यवंशी और गीताबाई सूर्यवंशी ने बीच-बचाव किया।
फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने नीलेश, बाबू, मुन्ना और नत्थू सूर्यवंशी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


