काला बाजारी के आरोपों के बीच गोदाम प्रभारी के तेवर तगड़े, मंत्री और विधायक को दी खुली चुनौती, ऑडियो वायरल
सागर। यूरिया रसायनिक खाद का विक्रय करने विभाग की ओर से शाहगढ़ गोदाम में नियुक्त किये गये डीके रावत की कार्य प्रणाली ने मंत्री विधायक तक को चैलेंज कर किया। डंके की चोट पर सार्वजनिक रूप से रासायनिक खाद की ऊंचे दामों में बेचकर काला बाजारी कर रहे गोदाम प्रभारी डीके रावत ने बंडा के विधायक और मंत्री को चैलेंज कर रहे है। हाल ही में एक ऐसा ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें डीके रावत वायरल ऑडियो में बंडा विधायक वीरेंद्र लोधी और मंत्री प्रहलाद पटेल को चैलेंज दे रहे है कि उनका ट्रांसफर तो करा कर देखो इतना ही नहीं उनकी भाषा इतनी अभद्र है कि कोई सज्जन व्यक्ति सुनकर ही शर्मा जाये, वह अपने ऑडियो में अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति के लिये जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर रहे है। दरअसल रवि की फसल की बुवाई के साथ ही शाहगढ़ में डीएपी ओर यूरिया खाद की मारी मारी चल रही है इतना ही नहीं खाद वितरण में रोज हंगामा हो रहा है और साथ ही खाद गोदाम प्रभारी डी के रावत पर खाद ब्लैक में बेचने के आरोप भी लग रहे है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है जिसने खाद गोदाम प्रभारी किसी को हूल देते हुये अपने शेखी बता रहे है कि उन्होंने बंडा विधायक और मंत्री पटेल को चैलेंज दे दिया कि तुम मेरा ट्रांसफर कराकर तो देखो इतना ही नहीं वो यह भी कहते सुने जा रहे है कि ट्रांसफर के बाद वो शाहगढ़ गोदाम में किसी जितेंद्र को प्रभारी बनवा देंगे जो एक अनुसूचित जाति वर्ग से आते है उनकी भाषा इतनी गंदी है कि वो अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिये जाति सूचक शब्दों का उपयोग कर रहे है।


