पिकअप से 32 पेटी अवैध शराब जब्त, नाकाबंदी देख भागे तस्कर, पाटई गांव में दीवार से टकराया वाहन, जीजा-साले गिरफ्तार
सागर। रहली थाना पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन पर सख्त कार्रवाई करते हुए 32 पेटी देसी शराब से भरा एक पिकअप वाहन जब्त किया है। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे आरोपी पाटई गांव में हादसे का शिकार हो गए, जहां उनका वाहन एक मकान की दीवार से जा टकराया। इस दौरान पिकअप में सवार दोनों युवकों को मौके से हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को रहली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 28 जेडडी 1291 के जरिए बहेरिया क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब ग्राम पाटई रोड की ओर ले जाई जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर पाटई रोड पर नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान जैसे ही पिकअप वाहन वहां पहुंचा, पुलिस को देखकर चालक ने तेज गति से वाहन मोड़ लिया और भागते हुए पाटई गांव के अंदरूनी रास्तों में घुस गया। गांव के संकरे रास्ते में तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और एक मकान की दीवार से टकरा गया, जिससे पिकअप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में वाहन चला रहे युवक को हल्की चोटें आईं। पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम कैलाश पिता भगवानदास काछी (24), निवासी नरेटा बताया, जबकि उसके साथ बैठे युवक ने अपना नाम सुनील पिता मंजू काछी, निवासी तेंदूखेड़ा, जिला नरसिंहपुर बताया। पुलिस के अनुसार दोनों आपस में जीजा-साले हैं।
पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें से 32 पेटी देसी लाल मसाला शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने शराब सहित पिकअप वाहन को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रहली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे किसे सप्लाई किया जाना था।
पिकअप से 32 पेटी अवैध शराब जब्त, नाकाबंदी देख भागे तस्कर, पाटई गांव में दीवार से टकराया वाहन, जीजा-साले गिरफ्तार
Published on

