थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से 100 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जप्त, निगमायुक्त की कार्यवाही
सागर। शहर की स्वच्छता और शहर के रहवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए निगमायुक्त राजकुमार खत्री के नेतृत्व में नगर निगम अमले द्वारा शनिवार शाम 6 बजे नयाबाजार सिंधी मार्केट में छापेमार कार्यवाही कर सिंगल यूज प्लास्टिक, अमानक पॉलीथिन आदि जब्ती की कार्यवाही की गई। निगमायुक्त श्री खत्री ने नया बाजार में हीरा नामक थोक व्यापारी की दुकान एवं गोदामों पर छापे मार कर लगभग 100 क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक एवं अमानक पॉलीथिन जब्त करायी। निगमायुक्त ने कहा की सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के बाद भी शहर में इसके धड़ल्ले से हो रहे इस्तेमाल को रोकने के लिए लगातार जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक जीवन के लिए घातक है, सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल आदि सामग्री, माईक्रो प्लास्टिक शरीर में पहुंचकर गंभीर बीमारी उत्पन्न करते हैं।
वर्तमान समय में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है एक व्यक्ति आज कैंसर से पीड़ित होता है तो उसका पूरा परिवार प्रभावित होकर टूट जाता है। यदि सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल का उपयोग पूरी तरह बंद होने पर गंभीर बिमारियों पर अंकुश लगाया जा सकता है तो हम सभी को बढ़चढ़ कर इस अभियान में सहभागिता करनी चाहिए। सिंगल यूज प्लास्टिक का बुरा प्रभाव शहर की स्वच्छता पर भी पड़ता है आज नालियों के चेम्बर से कचरे के रूप में सिंगल यूज प्लास्टिक के ही ढेर निकलते हैं।
कचरे का सोर्स पर ही उत्पादन कम करने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग की जगह कपड़े के थैले, कागज के पेकिट जैसे अन्य उत्पादों का उपयोग करें। सभी थोक एवं फुटकर व्यापारी अमानक पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल कप, ग्लास, चम्मच, प्लेट आदि सामग्री का विक्रय न करें। सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए एक राष्ट्र-एक मिशन नाम से एक देशव्यापी अभियान शासन द्वारा चलाया गया है।
अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों, जलस्रोतों, पार्कों, पर्यटन स्थलों, रेलवे स्टेशन आदि में स्वच्छता कार्य किया जा रहा है।
निगमायुक्त श्री खत्री ने नागरिकों से अपील की- पर्यावरण, स्वास्थ्य व स्वच्छता के लिए घातक सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल व पॉलीथिन का उपयोग न करें
सभी नागरिक सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल सामग्री व अमानक पॉलीथिन का इस्तेमाल अपनी रोजमर्रा की जीवन शैली से हटा कर कपड़े के थैले, कागज के पेकिट आदि का उपयोग करें। बाजार जाते समय अपना थैला साथ लेकर जाएँ।पर्यावरण, स्वास्थ्य व स्वच्छता के लिए हानिकारक सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल व पॉलीथिन का उपयोग न करें
सभी जागरूक बने और अपने शहर और अपनों के स्वास्थ्य के प्रति सजग बने।
सेल्फ हेल्प ग्रुप एवं अन्य गृह उद्योगों से कपड़े के थैले व कागज के पेकिट उपलब्ध कराये जा सकते हैं : निगमायुक्त
नया बाजार स्थित थोक व्यापारियों ने निगमायुक्त श्री खत्री से चर्चा करते हुए आगे से सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन का व्यापार न करने की सहमती दी। निगमायुक्त ने व्यापारियों को समझाईस देते हुए कहा की आप सभी शहर हित में सहयोग करें। कपड़े के थैले व कागज पेकिट आदि सुरक्षित सामग्री का उपयोग व व्यापार को बढ़ावा दें। आवश्यकता पड़ने पर सेल्फ हेल्प ग्रुप व अन्य गृह उद्योगों के माध्यम से थैले व कागज के पेकिट आदि उपलब्ध कराये जा सकते हैं। पॉलीथिन की थोक उपलब्धता समाप्त होगी तो घरों तक पॉलीथिन नहीं पहुंचेगी व नागरिकों के स्वच्छता व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन होगा।


