होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

SP दिनेश कौशल हर दिन 20 km साइकिलिंग और योग करते हैं

20 किमी रोज यह सफ़र दूरी का नहीं, संकल्प का है- एसपी कौशल सागर। दिनेश कौशल, पुलिस अधीक्षक (SP विशेष शाखा), अपने ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

20 किमी रोज यह सफ़र दूरी का नहीं, संकल्प का है- एसपी कौशल

सागर। दिनेश कौशल, पुलिस अधीक्षक (SP विशेष शाखा), अपने कर्तव्य के साथ-साथ स्वास्थ्य और अनुशासन के एक अद्भुत उदाहरण हैं वह हर दिन 20 किलोमीटर साइकिलिंग करते हैं, जो हृदय को मजबूत बनाती है, स्टैमिना बढ़ाती है, और मन को हल्का रखती है।

RNVLive

साइकिलिंग के साथ हर दिन जटिल योग करते हैं

RNVLive

इसके साथ प्रतिदिन 1 घंटा योग, जो शरीर को लचीला, मन को शांत और ऊर्जा को संतुलित करता है।

श्री कौशल बोले कि यह सिर्फ़ एक्सरसाइज नही
यह जीवनशैली है, यह प्रेरणा है रास्ते चाहे कठिन हों,
इरादे हर दिन एक ही खुद को और बेहतर बनाना।

भोपाल पदस्थापना के दौरान भी दिनेश कौशल द्वारा
साइकिल से ही अचानक फ़ोर्स चेकिंग करना
उनके अनुशासन, ऊर्जा और सक्रिय नेतृत्व का अद्वितीय प्रमाण रहा है। आपकी फिटनेस, आपकी साइकिलिंग और आपका योग, आज कई पुलिसकर्मियों और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं।