होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

एडिना कॉलेज के छात्र छात्राओं को SDOP ने मुस्कान अभियान अंतर्गत प्रेरक व्याख्यान दिया

सागर। एडिना कॉलेज के छात्र छात्राओं के मध्य SDOP( अनुभागीय पुलिस अधिकारी) बंडा प्रदीप वाल्मीकि द्वारा दिनांक मंगलवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर। एडिना कॉलेज के छात्र छात्राओं के मध्य SDOP( अनुभागीय पुलिस अधिकारी) बंडा प्रदीप वाल्मीकि द्वारा दिनांक मंगलवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल महिला सुरक्षा शाखा द्वारा बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे।

मुस्कान अभियान- अंतर्गत सुरक्षा बिदुओं पर तथा व्यक्तित्व विकास पर प्रेरक व्याख्यान दिया
साथ ही युवा वर्ग को निडर, निर्भीक बनाने हेतु व्याख्यान के दौरान ही sdop प्रदीप वाल्मीकि द्वारा पृथक प्रथक बॉक्स मे छात्र /छात्राओं से एक एक पर्ची मे उनके भीतर स्तिथ सबसे बड़े *डर* को अलग अलग पर्ची मे लिखवाकर अपने बॉक्स मे एकत्र कर संदेश दिया की वर्तमान युवा पीढ़ी अपने भीतर के डर को हमेशा के लिए निकालकर निर्भीक बने, सजगता रखे क्यूंकि सजगता जागरूकता ही अपराध रोकथाम मे प्रमुख सहायक होगी।

समस्त छात्र छात्राओं के डर को SDOP बंडा प्रदीप वाल्मीकि द्वारा पृथक पृथक बॉक्स मे रखकर अपने साथ ले जाया गया, व्यक्तित्व विकास के इस अनुठे प्रयोग से छात्र छात्राओं मे कोतहुल एवं रोमांच का भाव जागा एडिना कॉलेज डायरेक्टर सुनील जेन एवं प्रबंधक तथा कॉलेज स्टॉफ भी विशेष रूप से उपस्थित रहा।

[wps_visitor_counter]