Thursday, January 8, 2026

सागर पुलिस के आरक्षक का PSC से असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ चयन, DIG चौहान ने किया सम्मानित

Published on

सागर। पुलिस विभाग में अपनी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं सेवा-भावना के लिए पहचान बनाने वाले आरक्षक देवेंद्र कुमार सुमन, जो वर्तमान में यातायात थाना सागर में पदस्थ हैं, हाल ही में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा सहायक प्राध्यापक (राजनीतिशास्त्र) पद के लिए चयनित हुए हैं। यह उपलब्धि उनके दृढ़ संकल्प, कठिन परिश्रम एवं निरंतर अध्ययन का परिणाम है।इसी अनुक्रम में आज पुलिस महानिरीक्षक, सागर जोन,  शशिंद्र चौहान द्वारा पुलिस कार्यालय में आरक्षक देवेंद्र सुमन का शॉल-श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। डीआईजी ने इस उपलब्धि को सागर पुलिस का गौरव बढ़ाने वाला क्षण बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई प्रेषित की। डीआईजी ने कहा कि कर्तव्य निर्वहन के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करना पुलिस विभाग के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है। यह सिद्ध करता है कि यदि मन में लगन हो, तो व्यस्त दिनचर्या भी सफलता के मार्ग मे बाधा नहीं बन सकती। इस अवसर पर डीआईजी कार्यालय सागर की स्टेनो श्रीमती सुषमा सिंह सहित कार्यालयीन स्टाफ भी उपस्थित रहा। सभी ने आरक्षक देवेंद्र सुमन को उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं और गर्व व्यक्त किया।

आरक्षक देवेंद्र सुमन ने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ कठिन परिस्थितियों और व्यस्त समय-सारणी के बावजूद अध्ययन जारी रखते हुए यह महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। उनकी यह उपलब्धि सागर पुलिस विभाग के साथ-साथ सभी युवा पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

Latest articles

सागर में करणी सेना ने थाना परिसर में की नारेबाजी, लंबित मामलें में ठोस कार्रवाई की मांग उठाई

करणी सेना ने रहली थाना परिसर में की नारेबाजी, लंबित मामलें में ठोस कार्रवाई...

सागर में ननि कर्मचारियों ने लंबित वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई

नगर निगम कर्मचारियों ने लंबित वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर निगम सभाकक्ष में...

सागर में डायल 112 की संवेदनशीलता से रोती हुई मासूम को मिला परिवार

सागर में डायल 112 की संवेदनशीलता से रोती हुई मासूम को मिला परिवार सागर। डायल...

More like this

सागर में करणी सेना ने थाना परिसर में की नारेबाजी, लंबित मामलें में ठोस कार्रवाई की मांग उठाई

करणी सेना ने रहली थाना परिसर में की नारेबाजी, लंबित मामलें में ठोस कार्रवाई...

सागर में ननि कर्मचारियों ने लंबित वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई

नगर निगम कर्मचारियों ने लंबित वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर निगम सभाकक्ष में...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।