होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर : अंग्रेजी शराब 94 लीटर, एक ओमनी कार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

सागर : अंग्रेजी शराब 94 लीटर, एक ओमनी कार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार सागर। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मोतीनगर पुलिस ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर : अंग्रेजी शराब 94 लीटर, एक ओमनी कार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

सागर। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा अवैध हथियार, अवैध शराब विक्रय एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन के विरुद्ध चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर द्वारा त्वरित एवं निर्णायक कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता हासिल की गई।

RNVLive

दिनांक 18.11.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक स्लेटी रंग की ओमनी कार में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर रजौआ की ओर से शहर की तरफ लाई जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मोतीनगर द्वारा तत्काल हमराह स्टाफ को साथ लेकर बताये गए स्थान रजौआ रोड स्थित बालाजी मंदिर के पास घेराबंदी की गई।

कुछ समय बाद संदिग्ध ओमनी कार दिखाई दी, जिसे घेराबंदी कर रोक लिया गया। वाहन में तीन व्यक्ति बैठे मिले। पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम इस प्रकार बताया—1. अंकुर पिता नंदकिशोर यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी रामबाग मंदिर बड़ा बाजार सागर

RNVLive

2. प्रवीण पिता रामदीन सोनी, उम्र 25 वर्ष, निवासी रिमझिरिया गोपालगंज सागर

3. परख पिता अवनीश कुमार शुक्ला, उम्र 28 वर्ष, निवासी मोहननगर वार्ड सागर

समक्ष गवाहान वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें पीछे की सीट पर रखे 05 बैग मिले। बैग खोलकर चेक करने पर उनमें अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू की बॉटल/हाफ, रॉयल स्टैग विस्की के पाव/बॉटल, मैक्डॉवेल नं.01 रम के हाफ, ब्लैक बकार्डी की बॉटल सहित विभिन्न ब्रांड की अधिसंख्य शराब मिली। साथ ही सीट के नीचे रखे 03 कार्टून में ओल्ड मॉन्क के पाव भी प्राप्त हुए।

कुल बरामद शराब 94 लीटर, कीमत लगभग 1,00,000 रुपये है, जिसे समक्ष गवाहान जप्त किया गया। वाहन चालकों से अधिक मात्रा में शराब के परिवहन/भंडारण हेतु लाइसेंस के संबंध में पूछताछ की गई, जो उनके पास नहीं पाया गया। इस पर परिवहन में प्रयुक्त ओमनी कार क्रमांक MP 32 BC 0366, कीमत लगभग 1,00,000 रुपये, भी जप्त की गई।

आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर थाना मोतीनगर लाया गया तथा प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

सराहनीय कार्य अधिकारी/कर्मचारी

1. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर

2. परिवीक्षाधीन उपनिरीक्षक जयसिंह

3. प्रआर नदीम शेख

4. आर पवन

5. आर लखन

6. आर चंदन

7. आर गुड्डू शर्मा