होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में आबकारी विभाग ने 118 बल्क लीटर विदेशी मदिरा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया

आबकारी विभाग सागर ने 118 बल्क लीटर विदेशी मदिरा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया सागर। कलेक्टर सागर एवं सहायक आबकारी आयुक्त ...

विज्ञापन

Updated on:

| खबर का असर

आबकारी विभाग सागर ने 118 बल्क लीटर विदेशी मदिरा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया

सागर। कलेक्टर सागर एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमति कीर्ति दुबे के आदेशानुसार सागर जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 10.11.2025 को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सनौधा में चाली राजा ठाकुर अपने रिहायशी मकान में अवैध मदिरा का संग्रहण किए हुए हैं सूचना की तस्वीक के लिए आबकारी व्रत आंतरिक प्रभारी सियाराम चौधरी अपने स्टाफ के साथ ग्राम सनोधा पहुंचे।

समक्ष गवाहन अनावेदक चाली राजा को तलाशी की विधिवत सूचना देकर मकान की तलाशी लेने पर उसके मकान से कुल 657 पाव में 118 बल्क लीटर विदेशी मदिरा जप्त की गई ।मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2 ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मदिरा को कब्जे आबकारी लिया गया। आरोपी को माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सागर में पेश किया गया जहां से उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर केंद्रीय कारागार सागर भेज दिया गया।

उक्त कार्यवाही में आंतरिक प्रभारी सियाराम चौधरी उपनिरीक्षक रोशनी उरेती आरक्षक प्रमोद दुबे आरक्षक संगीता गुर्जर आरक्षक राजवीर सिंह आरक्षक साहिल आरक्षक दीपक शाक्य शामिल रहे।

[wps_visitor_counter]