होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन सागर । भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल एवं ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

सागर । भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल एवं एआईसीटीई के तत्वावधान में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025 में विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की टीम “Disaster X” का ग्रैंड फिनाले के लिए चयन हुआ है । इस टीम में अखलेश अहिरवार, कृष्णा कुमार साहू, ओम कुमार, प्रिंस, शान चौबे एवं रिया झा शामिल हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष वर्मा ने इस उपलब्धि पर टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। ज्ञात हो कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025 में देशभर के विभिन्न संस्थानों के 13,91,884 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से नवाचारपूर्ण समाधान प्रस्तुत करने वाली चुनिंदा टीमों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया है । छात्रों की इस उपलब्धि पर डॉ. अभिषेक बंसल (कोऑर्डिनेटर, प्लेसमेंट एवं स्टार्टअप सेल) एवं डॉ. पी. एस. सिंह सहित संस्थान के शिक्षकगण सतीश चौरसिया, डॉ. बीरेश गुप्ता, डॉ. संध्या पाठक, ऋचा जैन, शिवम् भल्ला, शिखर पुरोहित, विवेक भार्गव, आकृति जैन, डॉ. मुनेश्वर, दिलीप पवार, नंदिनी जैन, माधवी कोरी, कमलेश राठौर, दीक्षा जैन, एवं डॉ. शैरी नाशिर ने भी छात्रों को शुभकामनाएँ दी ।

[wps_visitor_counter]