अविराज सिंह के जन्मदिवस पर कल सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्नेहभोज का आयोजन
सागर। युवा भाजपा नेता अविराज सिंह के उपलक्ष्य में इस वर्ष भव्य सांस्कृतिक संध्या एवं स्नेहभोज का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शहर के प्रमुख स्थल रुद्धाक्ष धाम मंदिर परिसर में 29 नवंबर, शनिवार की शाम 5 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरी विधायक श्री ब्रजबिहारी पटैरिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सागर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी करेंगे और विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अभिषेक गोपाल भार्गव होंगे।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि अविराज सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में संपन्न हुए तीन दिवसीय रक्तदान शिविर में संग्रहीत हुए 589 यूनिट रक्त जिला ब्लड बैंक को सौंपा गया है। इसका प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग व रक्त बैंक के चिकित्सा अधिकारी 29 नवंबर की शाम आयोजित कार्यक्रम में अविराज सिंह को भेंट करेंगे। आयोजन समिति ने कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित करते हुए विशेष रूप से शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं, सहयोग कलने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम के अधिकारियों, चिकित्सकों व टेक्निकल स्टाफ को भी आमंत्रित किया है। जन्मदिन के अवसर पर प्रातः 10 बजे रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी होगा।
आयोजन समिति के अनुसार कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भजन-कीर्तन तथा विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शहर के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों, युवाओं तथा आम जनता को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात स्नेहभोज का आयोजन होगा जिसमें सभी के लिए व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम सामाजिक एकता, सौहार्द और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ाने का प्रयास होगा।


