Friday, November 28, 2025

सागर गौरव उत्सव में शिक्षा, सेवा और प्रेरणा का भव्य संगम

Published on

spot_img

सागर गौरव उत्सव में शिक्षा, सेवा और प्रेरणा का भव्य संगम

सागर। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, पंतनगर सागर परिसर में आज पाँच दिवसीय “सागर गौरव उत्सव” का भव्य समापन हुआ। यह आयोजन महान शिक्षाविद्, न्यायविद् एवं सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. हरिसिंह गौर की जयंती के अवसर पर किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डॉ. गौर के योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित कराने की जनभावना को सशक्त रूप देना और विद्यार्थियों में शिक्षा, समाज सेवा एवं राष्ट्रीय चेतना के प्रति प्रेरणा उत्पन्न करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरु परिवार के वरिष्ठ सदस्य दंपति उमा-राम सेवक श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन और स्वस्तिवाचन के साथ हुई। तत्पश्चात गौर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथियों का स्वागत तिलक एवं स्वस्तिवाचन के साथ आचार्य दीपक रावत द्वारा किया गया तथा सम्मान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री कुलदीप तिवारी एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समाज, मीडिया, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तित्वों को “सागर रत्न सम्मान” प्रदान किया गया। सम्मानित होने वालों में इंक मीडिया डायरेक्टर एवं प्रखर वक्ता श्री आशीष द्विवेदी, स्वच्छ पत्रकारिता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पहचाने जाने वाले श्री पंकज सोनी, नवाचारी कृषि मॉडल के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त युवा कृषक श्री आकाश चौरसिया, कोविड काल में अनुकरणीय चिकित्सकीय सेवा देने वाले डॉ. मनीष जैन, युवा प्रेरक श्री भरत तिवारी तथा वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री सरजू पटेल शामिल रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने प्रेरक विचार रखते हुए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। अपने संबोधन में श्री आशीष द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक होती है जब वह समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाए। श्री आकाश चौरसिया ने कहा कि चुनौतियाँ जीवन को दिशा देती हैं और डॉ. गौर का जीवन संघर्ष इसका सबसे प्रेरक उदाहरण है। श्री पंकज सोनी ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को समाज की नैतिक जिम्मेदारी बताया। डॉ. मनीष जैन ने कहा कि मानवता, संवेदना और सेवा ही सच्चे शिक्षित व्यक्ति की पहचान है। वरिष्ठ पत्रकार श्री सरजू पटेल ने कहा कि मीडिया की भूमिका केवल सूचना देना नहीं बल्कि समाज को जागरूक और संगठित दिशा देना है। श्री भरत तिवारी ने इस उत्सव को युवाओं के लिए प्रेरणा और आत्मविश्वास का मंच बताया।
उत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में गुरु परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री नरेश गुप्ता द्वारा संकल्पित स्वल्पाहार का वितरण किया गया, जिसे सभी उपस्थितजनों ने सराहा और ‘वाह-वाह’ की भावना के साथ कार्यक्रम का सुसंस्कारित वातावरण में समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री कुलदीप तिवारी, फार्मेसी विभाग की प्राचार्या डॉ. मिताली मिश्रा, बी.एड. प्रभारी श्रीमती रुचिता जैन, संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य पं. आनंद तिवारी, पं. शैलेन्द्र गुरुजी, संस्थान के प्रबंधक (HR) श्री अखिलेश भार्गव, श्री भ्रातपाल सिंह राजपूत, श्री समीर चौरसिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन स्वच्छ भारत अभियान सागर के ब्रांड एंबेसडर एवं समाजसेवी श्री महेश तिवारी द्वारा किया गया तथा अंत में सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों का आभार श्री अखिलेश भार्गव द्वारा व्यक्त किया गया।

Latest articles

सागर में हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, छुरा भी जप्त

सागर। थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार आरोपी को...

MP: सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने गौर विवि के इतिहास विभाग को सौंपे 1 लाख रुपये

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने इतिहास विभाग को सौंपे 1 लाख रुपया सागर। विश्वविद्यालय के...

MP: आरोपी सलमान का शॉर्ट एनकाउंटर, भागने के फिराक में था

रायसेन। आरोपी सलमान को देर रात गांधी नगर से गिरफ्तार किया गया है। रास्ते...

सागर में तारण तरण जयंती पर आयोजित शोभायात्रा का सेवादल ने किया स्वागत

तारण तरण जयंती पर आयोजित शोभायात्रा का सेवादल परिवार ने किया स्वागत सागर। 108 आचार्य...

More like this

सागर में हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, छुरा भी जप्त

सागर। थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार आरोपी को...

MP: सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने गौर विवि के इतिहास विभाग को सौंपे 1 लाख रुपये

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने इतिहास विभाग को सौंपे 1 लाख रुपया सागर। विश्वविद्यालय के...

MP: आरोपी सलमान का शॉर्ट एनकाउंटर, भागने के फिराक में था

रायसेन। आरोपी सलमान को देर रात गांधी नगर से गिरफ्तार किया गया है। रास्ते...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।