सागर में यह 133 अवैध कॉलोनियां, निगम ने एडवाजरी जारी की, देखे सूची
सागर। नगर निगम क्षेत्र में 133 अवैध कॉलोनियां विकसित की गई हैं। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें, क्योंकि ऐसी स्थिति में होने वाली किसी भी कार्रवाई के लिए खरीदार स्वयं जिम्मेदार होगा।
देखें सूची….????????
निगम ने इन कॉलोनियों की सूची सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करने और शहर में मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं। निगमायुक्त ने कहा कि प्लॉट खरीदने से पहले यह अवश्य जांच लें कि कॉलोनी वैध है या नहीं। भविष्य में परेशानी से बचने के लिए केवल पंजीकृत कॉलोनियों में ही निवेश करें।
निगम कार्यालय से मंगलवार दोपहर 2:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार बाघराज वार्ड में 31, अंबेडकर वार्ड में 28, पंतनगर वार्ड में 13, तिली वार्ड में 53, संत रविदास वार्ड में 7 और राजीव नगर वार्ड में 1 अवैध कॉलोनी शामिल है। निगम ने इन सभी पर नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

