होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

नगर निगम की टीम ने शुक्रवारी शनिचरी सहित विभिन्न वार्डो में स्थित अवैध मांस विक्रय करने पर जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई 

नगर निगम की टीम ने शुक्रवारी शनिचरी सहित विभिन्न वार्डो में स्थित अवैध मांस विक्रय करने पर जप्त कर नष्ट करने की ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

नगर निगम की टीम ने शुक्रवारी शनिचरी सहित विभिन्न वार्डो में स्थित अवैध मांस विक्रय करने पर जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई 
सागर : नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देषानुसार स्वच्छता अधिकारी राजेषसिंह राजपूत के नेत्ृत्व में सभी जोन प्रभारियों ने अपने-अपने जोनों के अंतर्गत आने वाले वार्डो में अवैध रूप से मांस, मछली का विक्रय करने वालों के विरूध्द कार्यवाही करते हुये मांस को जप्त कर नष्ट कराने की कार्यवाही की गई। जिसमें शुक्रवारी एवं शनिचरी एवं बल्लभनगर वार्ड में अवैध रूप से मांस विक्रय करने वाले ताहिर खान बल्द अब्दुल सलाम, भल्ला , निजाम एवं बंटी की दुकानोें से मांस को जप्त कर नष्ट करानें की कार्यवाही की गई साथ ही दुकानों को बंद कराकर उनके मकान मालिकों को सख्त हिदायत दी गई कि पुनः मांस की दुकानें संचालित न हो अन्यथा संबंधित मकान मालिक के विरूध्द भी कार्यवाही की जायेगी।
जोन क्रमांक 1 से 9 किलो मांस, 2 किलो बिरयानी, जोन क्रमांक 8 अम्बेडकर, पंतनगर, काकागंज एवं बाघराज वार्ड में कार्यवाही करते हुये 10 किलो मांस एंव मछली को फिनायल डालकर नष्ट कराया गया। लाजपतपुरा, शनिचरी, शुक्रवारी, कृष्णगंज वार्ड में कार्यवाही की गई। खेल परिसर के पास अजीज बल्द अली की दुकान से लगभग 3 किलो मांस जप्त कर नष्ट कराया एवं 2 हजार रूपये का जुर्माना किया गया। गोपालगंज वार्ड में गफ्फार गली में फेज एवं मुस्ताक की दुकानें बंद पायी गई एवं तहसीली में अवैध मांस विक्रय करने वालों के विरूद्व काय्र्रवाही की गई जिसमें 18 किलों मांस को फिनायल डालकर नष्ट कराया गया। इसके साथ ही जोन क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले गौरनगर, गोपालगंज एवं मधुकरषाह वार्ड में अवैध मांस विक्रय करने वालों की दुकानों पर कार्यवाही कर मांस को जप्त कर नष्ट कराया गया। मोतीनगर चैराहें पर अवे मुर्गा, मछली की दुकानों से 12 किलों मुर्गा, मछली जप्त कर नष्ट कराया गया।
स्वच्छता अधिकारी राजेषसिंह राजपूत ने बताया कि अवैध रूप से मांस विक्रय करने वालों के विरूध्द लगातार कार्यवाही की जायेगी, जिन लोगों ने अपने मकान में दुकानों को अवैध मांस विक्रय के लिये किराये पर दिया है ऐसे सभी मकान मालिकों की सूची तैयार की जा रही है उनके विरूध्द भी सख्त कार्यवाही की जावेगी।