होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

नियम विरुद्ध भुगतान और लापरवाही में फंसी शिक्षिका — सागर संभाग कमिश्नर ने किया निलंबन!

नियम विरुद्ध भुगतान और लापरवाही में फंसी शिक्षिका — सागर संभाग कमिश्नर ने किया निलंबन! सागर। कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने  ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

नियम विरुद्ध भुगतान और लापरवाही में फंसी शिक्षिका — सागर संभाग कमिश्नर ने किया निलंबन!

सागर। कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने  सीमा कौशल उच्च माध्यमिक शिक्षक (तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य) शासकीय उ.मा.वि. मंडी बामोरा विकासखण्ड बीना जिला सागर को नियम विरुद्ध भुगतान करने एवं वसूली की राशि जमा नहीं करने पर निलंबित किया।

RNVLive

कमिश्नर कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर द्वारा प्रस्ताव के माध्यम से लेख किया गया कि जिला शिक्षा अधिकारी सागर के जांच प्रतिवेदन के अनुसार  सीमा कौशल उच्च माध्यमिक शिक्षक (तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य) शासकीय उ.मा.वि. मंडी बामोरा विकासखण्ड बीना जिला सागर के कार्यकाल का आडिट दल गठित कर संस्था की स्थानीय निधियों का परीक्षण कराया गया जिसमें नियम विरुद्ध भुगतान समेत अन्य अनियमितताएं पाई गयीं। ऑडिट दल द्वारा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन के आधार पर श्रीमती सीमा कौशल का प्रतिउत्तर चाहा गया,  प्रतिउत्तर समाधानकारक नहीं पाए जाने पर 40900 रुपए की वसूली हेतु निर्देश दिए जाकर पुनः पत्र जारी किया गया, किन्तु संबंधित द्वारा नियम विरुद्ध भुगतान की राशि संस्था के खाते में जमा नहीं की गई। जांच प्रतिवेदन में बताया गया कि श्रीमती सीमा कौशल के द्वारा प्राचार्य के आदेशों/ निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है, श्रीमती कौशल अपने मूल कर्तव्य को छोडकर संस्था के कर्मचारियों, प्राचार्य की अनावश्यक शिकायतों में संलग्न रहती है जिससे विद्यालय का वातावरण दूषित होता है एवं छात्र-छात्राओं का अध्यापन कार्य प्रभावित होता है।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत श्रीमती सीमा कौशल उच्च माध्यमिक शिक्षक (तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य) शासकीय उ.मा. दि. मंडी बामोरा विकासखण्ड बीना जिला सागर द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता के चलते संभाग कमिश्नर ने श्रीमती सीमा कौशल तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

Total Visitors

6188235