होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

Sagar: स्वच्छता का संदेश देते हुए निकाली बीएससी के डॉक्टरों-स्टॉफ ने स्वच्छता रैली

स्वच्छता का संदेश देते हुए निकाली स्वच्छता रैली सागर। लोकस्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वच्छता उत्सव का आयोजन किया ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

स्वच्छता का संदेश देते हुए निकाली स्वच्छता रैली

सागर। लोकस्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वच्छता उत्सव का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत गाँधी जयंती की सुबह बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के गेट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा स्वच्छता का संदेश दिया गया।

RNVLive

इसके पश्चात स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई, जो चिकित्सालय गेट से प्रारंभ होकर डीन ऑफिस बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर सफाई मित्रों एवं पर्यावरण मित्रों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में डीन – डॉ. पी.एस. ठाकुर,अधीक्षक – डॉ. राजेश जैन,डॉ. प्रवीन खरे, डॉ. रवीकांत अर्जरिया, डॉ. ब्रजभान अहिरवार, सहित अभियान के नोडल अधिकारी – डॉ. एस.पी. सिंह, मेट्रन – सुमित्री पीटर, समस्त फैकल्टी सदस्य, नर्सिंग स्टाफ, यूजी एवं पीजी छात्र-छात्राएँ, हाउसकीपिंग स्टाफ, सम्मानित सफाई एवं पर्यावरण मित्रों में मालती बाल्मिकि, बाबूलाल बंसल, सौरभ घहरू, तुलसीराम बाल्मिकि, अमर बाल्मिकि, मोनू बाल्मिकि,माली मुकेश पटेल,सालिकराम आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बीएससी के डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर ने सभी उपस्थितजन एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से स्वच्छता उत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है।