सिन्फ्रा कंपनी ने बाबूलाल ताराबाई इंस्टिट्यूट में आयोजित किया कैंपस प्लेसमेंट

सिन्फ्रा कंपनी ने बाबूलाल ताराबाई इंस्टिट्यूट में आयोजित किया कैंपस प्लेसमेंट

सागर। सिन्फ्रा कंपनी (सिनर्जी एसकेआई इन्फ्राडेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड) ने आज बाबूलाल ताराबाई इंस्टिट्यूट रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सागर में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कंपनी के प्रतिनिधियों ने छात्रों का लिखित परीक्षा और साक्षात्कार लिया, जिसके माध्यम से छात्रों का चयन किया गया। जिसका पैकेज 3.12 LPA (लाख प्रत्येक साल) है।

इस अवसर पर संस्था के सचिव डॉ. सत्येंद्र जैन जी, ग्रुप रजिस्टर डॉ. तरुण कुमार सिंह, प्रिंसिपल डॉ. वीरेश फुसकेले, प्लेसमेंट एडवाइजर डॉक्टर सचिन चौधरी, हेड सिविल डिपार्टमेंट इंजीनियर रागिनी मिश्रा, इंजीनियर शेख शाहिद, इंजीनियर भूपेंद्र नामदेव, दीपक रैकवार, इंजीनियर अमित पांडे, इंजीनियर यशवंत पटेल, और इंजीनियर कृष्णकांत नामदेव आदि उपस्थित रहे।

कंपनी के प्रतिनिधियों ने छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं के बारे में जानकारी दी। छात्रों ने भी अपने कौशल और ज्ञान का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त किया।

सिन्फ्रा कंपनी का यह कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम छात्रों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर था और हमें उम्मीद है कि इससे छात्रों को अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

Scroll to Top