विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल से सागर प्रवास के दौरान की सौजन्य भेंट
सर्किट हाउस में हुई मुलाक़ात में सागर के विकास, रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय और अन्य समसामयिक विषयों पर हुई चर्चा
सागर। मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल के सागर प्रवास के दौरान विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन ने सर्किट हाउस पहुँचकर उनसे सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को सागर जिले से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी दी।
विधायक जैन ने रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय से संबंधित मुद्दों पर भी राज्यपाल महोदय का ध्यान आकर्षित किया और जिले के विकास से जुड़े कई समसामयिक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने राज्यपाल को जिले में चल रही योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से संबंधित प्रमुख बिंदुओं की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े और भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी भी मौजूद रहे।
राज्यपाल महोदय ने जिले के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा एवं विकास की दिशा में सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य किया जाएगा।


