होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर IMA चुनाव 2025-26, डॉ. तल्हा साद अध्यक्ष और डॉ रोशी जैन बनी सचिव

सागर आईएमए चुनाव 2025-26, डॉ. तल्हा साद अध्यक्ष और डॉ रोशी जैन बनी सचिव 228 सदस्यों ने किया अपने मताधिकार का उपयोग ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर आईएमए चुनाव 2025-26, डॉ. तल्हा साद अध्यक्ष और डॉ रोशी जैन बनी सचिव

228 सदस्यों ने किया अपने मताधिकार का उपयोग

RNVLive

सागर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की सागर शाखा का विगत दिवस वार्षिक चुनाव सिविल लाइंस स्थित एक निजी होटल में सम्पन्न हुआ। जिसमें डॉ. तल्हा साद को नया अध्यक्ष चुना गया। चुनाव उत्साहपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

चुनाव अधिकारी डॉ. एस.एम. सिरोठिया, डॉ. आर.डी. नन्होरिया एवं डॉ. नीना गिडियन के निर्देशन में मतदान प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और अनुशासन के साथ संपन्न की गई।

RNVLive

आईएमए सागर के कुल 228 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए नए पदाधिकारियों का चयन किया। मतगणना उपरांत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) के श्वास रोग विभागाध्यक्ष डॉ. तल्हा साद को सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं बीएमसी की ही नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रोशी जैन को सचिव, निर्वाचित किया गया।

अन्य पदाधिकारियों में डॉ. मोनिका जैन एवं डॉ. रूपाली जैन को उपाध्यक्ष, जबकि मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य दुबे को कोषाध्यक्ष चुना गया।
सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन को सशक्त बनाने एवं चिकित्सकों की समस्याओं के समाधान हेतु एकजुटता से कार्य करने का संकल्प लिया।

चुनाव प्रक्रिया से पूर्व, आईएमए सागर एवं यूनाइटेड मेडिकल फोरम के संयुक्त तत्वावधान में वीसी बंगला, कालीचरण चौराहे पर छिंदवाड़ा में जहरीली दवा से हुई पच्चीस बच्चों की दर्दनाक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी चिकित्सकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।

इसके उपरांत चिकित्सकों ने सिविल लाइंस चौराहे तक शांतिपूर्ण रैली निकालकर डॉ. प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी के विरोध में अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।
इस आयोजन में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन, डेंटल एसोसिएशन, एमआर एसोसिएशन एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज कर्मचारी संघ के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम संचालन सचिव डॉ उमेश पटेल ने किया ।कार्यक्रम समापन पर डॉ. संजोत माहेश्वरी, डॉ. सर्वेश जैन एवं डॉ. सौरभ जैन सहित अन्य डॉक्टर्स ने सभी अतिथियों, सदस्यों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। संपूर्ण आयोजन उत्साह, एकता एवं चिकित्सक समुदाय की जिम्मेदारी की भावना के साथ सम्पन्न हुआ।

Total Visitors

6188090