बदले ने ली भाई की जान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां एक युवक की उसके ही चचेरे भाई ने बका से गर्दन काटकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज मामला चौकी नोनिया के नीमखेड़ा गांव का है, जहां पर 28 वर्षीय शुभम दांगी की उसके चचेरे भाई सुरेंद्र सिंह दांगी ने निर्ममता से हत्या कर दी। इस हमले में शुभम का भाई रणवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मृतक शुभम दांगी ने अगस्त महीने में अपने चचेरे बड़े भाई की पत्नी को भगाकर ले गया था, जिससे परिवारों के बीच गहरी रंजिश चल रही थी। शुभम कभी-कभी घर लौट आता था, लेकिन गांव में उसका आना सुरेंद्र को नागवार गुजरता था।
मंगलवार की रात जब शुभम अकेला था, तब सुरेंद्र और उसके परिजनों ने मिलकर उस पर पीछे से हमला किया। पहले उस पर बंदूक से फायर करने की कोशिश की गई और फिर बका से गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई रणवीर किसी तरह जान बचाकर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।
गांव में फैली दहशत, आरोपी फरार
हत्याकांड के बाद गांव में भारी दहशत का माहौल है। आरोपी सुरेंद्र सिंह वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही खुरई एसडीओपी सचिन परते, मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव, बरोदिया कलां चौकी प्रभारी धनेंद्र यादव सहित आसपास के थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना स्थल की घेराबंदी की गई।
एफएसएल टीम करेगी जांच
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार सुबह सागर से एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम मौके पर पहुंचेगी और घटनास्थल से सबूत जुटाएगी।
एसडीओपी सचिन परते ने बताया कि आरोपी को यह शक था कि उसकी पत्नी को शुभम भगाकर ले गया है, जबकि महिला अपने मायके में भी नहीं है। इसी शक के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
उन्होंने बताया, “प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पहले गोली चलाई गई और बाद में बका से हमला किया गया। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत किस कारण से हुई।”
पुलिस ने की आरोपी की तलाश तेज
पुलिस की टीमें अब आरोपी की घेराबंदी और तलाशी अभियान में जुटी हैं। आसपास के इलाकों में नाकाबंदी की गई है और संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।


