होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

लगातार हो रही वारदातों के बाद पुलिस हरकत में आई, शातिर चोर गिरफ्तार

लगातार हो रही वारदातों के बाद पुलिस हरकत में आई, चोर गिरफ्तार सागर। मंदिरों और घरों में चोरी करने वाले एक शातिर ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

लगातार हो रही वारदातों के बाद पुलिस हरकत में आई, चोर गिरफ्तार

सागर। मंदिरों और घरों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान चंद्रशेखर वॉर्ड निवासी राम उर्फ राजकुमार ठाकुर (19) के रूप में हुई है। उसने पूछताछ में तीन चोरियां करना कबूल किया है।
पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया है और उससे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

RNVLive

मिली जानकारी के अनुसार, गोपालगंज थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं। रविवार को अहमदनगर स्थित हनुमान मंदिर और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास स्थित हनुमान मंदिर में चोरी हुई थी। इससे पहले 11 अक्टूबर को शिवराज कॉलोनी में भी एक सूने मकान में चोरी की गई थी।

लगातार हो रही वारदातों के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई थी टीम ने घटनास्थल के आसपास और स्मार्ट सिटी के कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध नजर आया। इसके बाद मुखबिरों से जानकारी जुटाई गई, जिससे आरोपी राम उर्फ राजकुमार ठाकुर का नाम सामने आया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

RNVLive

आदतन अपराधी है आरोपी, पहले से 8 केस दर्ज गोपालगंज थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ गोपालगंज, सिविल लाइन और मोतीनगर थाने में मारपीट, आर्म्स एक्ट और चोरी समेत 8 अपराध पहले से दर्ज हैं। आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

Total Visitors

6189059