होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

शरद पूर्णिमा पर झील किनारे गंगा आरती में विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुजनों ने शामिल होकर धर्म लाभ लिया

शरद पूर्णिमा पर झील किनारे गंगा आरती में विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुजनों ने शामिल होकर धर्म लाभ लिया सागर। ऐतिहासिक लाखा ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

शरद पूर्णिमा पर झील किनारे गंगा आरती में विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुजनों ने शामिल होकर धर्म लाभ लिया

सागर। ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील किनारे पिछले वर्ष से प्रत्येक सोमवार को लगातार जीरो वेस्ट इवेंट की तर्ज पर की जा रही गंगा आरती में सोमवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रिटायर्ड एडीजी श्री एन एस जामवाल द्वारा सपरिवार मुख्य यजमान बनकर आरती में पूजन कर धर्म लाभ लिया गया। आरती के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुजन माताएँ, बहिनें, युवा ,बुजुर्ग सभी ने शामिल होकर धर्म लाभ लिया और अपने शहर झील जलस्रोत आदि ऐतिहासिक विरासतों स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने हेतु प्रेरणा ली। गंगा आरती के कारण लाखा बंजारा झील, बावड़ी कुआँ आदि जल स्रोतों की पवित्रता एवं स्वच्छता के प्रति भावनात्मक रूप से जुड़कर नागरिक जागरूक हो रहे हैं इससे जल का संरक्षण सम्भव हो पा रहा है।
ऐतिहासिक धरोहर सागर की विशाल झील का सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पीढ़ियों तक नागरिकों में स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति जन-जागरुकता लाने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सह कार्यकारी निदेशक राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में लाखा बंजारा झील किनारे चकराघाट पर आयोजित की जा रही गंगा आरती में बड़ी संख्या में विभिन्न वार्डों नागरिकगणों , महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों एवं बच्चों का जुड़ाव हो रहा है वे श्रद्धा, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ शामिल होकर धर्म लाभ ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा झील के सौन्दर्यीकरण व चकराघाट विट्ठलघाट नवग्रह मंडपम सहित विशाल आकर्षक घाटों के निर्माण किए जाने के कारण यह ऐतिहासिक स्थल नागरिकों के आकर्षण व श्रद्धा का केंद्र बन चुका है तथा पिछले एक वर्ष से विभिन्न स्थानों से आए नागरिकजन गंगा आरती में शामिल होकर धर्म लाभ ले रहे हैं तथा गंगा आरती के आयोजन की प्रशंसा कर रहे हैं।

RNVLive