होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर में एक क्विंटल से अधिक नकली मावा सहित बेसन के लड्डू किए गए ज़ब्त

एक क्विंटल से अधिक नकली मावा सहित बेसन के लड्डू किए गए ज़ब्त सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा मिलावट से ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

एक क्विंटल से अधिक नकली मावा सहित बेसन के लड्डू किए गए ज़ब्त

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों एवं नकली खाद्य सामग्री का उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी परिपेक्ष्य में आज तहसीलदार  संदीप तिवारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राय सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई की गई।

RNVLive

तहसीलदार संदीप तिवारी ने बताया कि आज राहतगढ़ बस स्टैंड स्थित श्री भोले स्वीट्स की दुकान की जांच की गई, जहां बेसन के लड्डू की चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से जांच कराई गई। इसमें अखाद्य रंग की पुष्टि होने पर 7 किलो बेसन के लड्डू को ज़ब्त किया गया और मावा की बर्फी, मिल्क केक, कलाकंद के सैंपल लिए गए।

RNVLive

तहसीलदार संदीप तिवारी ने बताया कि इसी प्रकार नरेंद्र पाठक द्वारा संचालित शर्मा स्वीट्स पर भी कार्रवाई की गई। जांच करने पर पाया गया कि प्रतिष्ठान पर 10-10 किलो की 11 नकली मावा की बोरियां उपयोग के लिए रखी गई थीं, जिनकी जांच की गई और वे अमानक पाई गईं। इनमें मैन्युफैक्चरिंग डेट, एक्सपायरी डेट तथा कंपनी का कोई भी नंबर नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर जिले में लगातार कार्रवाई की जाएगी ताकि जिलेवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।

Total Visitors

6188090