Tuesday, December 23, 2025

सिवनी हवाला कांड में बड़ा एक्शन : SDOP पूजा पांडे समेत छह पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 3 करोड़ रुपए के घोटाले से हड़कंप

Published on

सिवनी हवाला कांड में बड़ा एक्शन : SDOP पूजा पांडे समेत छह पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 3 करोड़ रुपए के घोटाले से हड़कंप

सिवनी जिले में करोड़ों रुपए के हवाला घोटाले से जुड़ा मामला अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। पुलिस विभाग में हड़कंप मचाने वाले इस प्रकरण में एसडीओपी (सीएसपी) पूजा पांडे सहित छह पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई डीजीपी कैलाश मकवाना के सख्त निर्देश पर की गई है। इसी मामले में पहले ही 11 पुलिसकर्मियों पर डकैती, अपहरण, गैरकानूनी तरीके से रोकना और आपराधिक षड्यंत्र जैसी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कानून तोड़ने वाला कोई भी बख्शा नहीं जाएगा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी कांड पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो। सीएम ने साफ किया कि डीएसपी स्तर के अधिकारी की गिरफ्तारी यह साबित करती है कि सरकार पूरी निष्पक्षता के साथ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि अन्य पुलिसकर्मियों की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

11 पुलिसकर्मी पहले ही हो चुके हैं निलंबित

घोटाले में शामिल पाए गए पुलिसकर्मियों पर लखनवाड़ा थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 310(2) (डकैती), 126(2) (गैरकानूनी रूप से रोकना), 140(3) (अपहरण) और 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
घटना के सामने आते ही सभी 11 पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया था।

गिरफ्तार हुए ये पुलिसकर्मी

मंगलवार को पुलिस ने एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम, एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक माखन इनवाती, योगेंद्र चौरसिया, जगदीश यादव, और बंडोल थाने के आरक्षक नीरज राजपूत को हिरासत में लिया। इन सभी पर हवाला रकम को छिपाने और फर्जी रिपोर्ट तैयार करने के आरोप हैं।

नागपुर से पकड़े गए दो आरोपी, 2.70 करोड़ की रकम जब्त

इससे पहले सोमवार को सिवनी पुलिस ने नागपुर से दो हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया था। इनमें आकाश जैन और अमन गुरनानी शामिल हैं। पुलिस ने इनसे क्रमशः 1 करोड़ और 25 लाख रुपए जब्त किए। अब तक की कार्रवाई में कुल 2 करोड़ 70 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी रकम की तलाश अभी जारी है।

जांच में खुलासा: पुलिस ने व्यापारी से ली थी रकम

आईजी रेंज प्रमोद वर्मा के निर्देश पर जबलपुर सिटी एएसपी आयुष गुप्ता द्वारा की गई जांच में बड़ा खुलासा हुआ। रिपोर्ट में पाया गया कि एसडीओपी पूजा पांडे और अन्य पुलिसकर्मियों ने कटनी के एक व्यापारी से करीब 3 करोड़ रुपए की रकम ली थी। इसके बाद रकम का आधा हिस्सा रिपोर्ट में छिपा दिया गया।

कैसे खुला पूरा मामला

दरअसल, सिवनी पुलिस ने कुछ समय पहले नागपुर निवासी सोहन परमार से करीब 3 करोड़ रुपए की हवाला रकम जब्त की थी। लेकिन रिपोर्ट में केवल 1 करोड़ 45 लाख रुपए की जब्ती दर्शाई गई। इतना ही नहीं, आरोपी को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के छोड़ दिया गया, और इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों से भी छिपाई गई।
घटना का राज खुलने पर विभाग में हड़कंप मच गया।

9 अक्टूबर को सीएसपी पूजा पांडे और एसआई अर्पित भैरम ने रिपोर्ट में दर्ज 1.45 करोड़ रुपए जमा कराए। उसी रात आईजी प्रमोद वर्मा ने थाना प्रभारी अर्पित भैरम समेत 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। अगले दिन डीजीपी कैलाश मकवाना ने एसडीओपी पूजा पांडे को भी सस्पेंड कर दिया।

जांच जारी, और खुल सकते हैं राज

पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि बाकी बची रकम कहां गई और किसके पास है। उच्चस्तरीय अधिकारी इस पूरे प्रकरण पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
सिवनी हवाला कांड ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि अगर कानून के रक्षक ही नियम तोड़ें, तो जनता किस पर भरोसा करे?

Latest articles

सागर : विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

सागर : विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस सागर...

सांसद के प्रयास रंग लाए : सागर में हवाई सेवा विस्तार की तैयारियां तेज 

सांसद के प्रयास रंग लाए : सागर में हवाई सेवा विस्तार की तैयारियां तेज  सागर।...

रात की गश्त में बड़ा खुलासा: पुलिस ने पकड़ी 500 पाव देशी शराब, एक गिरफ्तार

रात की गश्त में बड़ा खुलासा: पुलिस ने पकड़ी 500 पाव देशी शराब, एक...

वरिष्ठ बीजेपी नेता व पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर का निधन, पंचतत्व में विलीन

सागर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर जी...

More like this

सागर : विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

सागर : विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस सागर...

सांसद के प्रयास रंग लाए : सागर में हवाई सेवा विस्तार की तैयारियां तेज 

सांसद के प्रयास रंग लाए : सागर में हवाई सेवा विस्तार की तैयारियां तेज  सागर।...

रात की गश्त में बड़ा खुलासा: पुलिस ने पकड़ी 500 पाव देशी शराब, एक गिरफ्तार

रात की गश्त में बड़ा खुलासा: पुलिस ने पकड़ी 500 पाव देशी शराब, एक...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।