लोकायुक्त ने बाबू को 2500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
सागर। लोकायुक्त टीम ने एक पन्ना में सीएमएचओ कार्यालय के एक बाबू को 2500 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा हैं।
छुट्टी मंजूर करने के बदले मांगी थी रिश्वत

गिरफ्तार क्लर्क की पहचान विमल खरे के रूप में हुई है। क्लर्क करीब 3 वर्ष पहले पदस्थ हुए थे। उन पर जिला क्षय केंद्र में पदस्थ लैब टेक्नीशियन दिलीप डामोर (28) से रिश्वत मांगने का आरोप है। डामोर ने अपनी बीमार मां के इलाज के लिए छुट्टी मांगी थी, जिसके एवज में लिपिक खरे ने उनसे प्रतिदिन ₹100 के हिसाब से कुल ₹2500 की मांग की थी।
दिलीप डामोर की शिकायत पर लोकायुक्त सागर की टीम ने मामले की पुष्टि की और बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय में जाल बिछाया। टीम ने क्लर्क विमल खरे को ₹2500 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। इस कार्रवाई के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया और कई कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आए।
बता दें बीते 10 दिनों में पन्ना जिले में लोकायुक्त की दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले अमानगंज में भी लोकायुक्त ने कार्रवाई की थी।
लोकायुक्त सागर की निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि शिकायत की तस्दीक सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। क्लर्क ने रिश्वत के पैसे अपने कार्यालय की दराज में रखे थे। उन्होंने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में निरीक्षक कमल ऊइके, प्रधान आरक्षक सफीख खान, आरक्षक अरविंद नायक, राघवेन्द्र सिंह, गोल्डी पासी और आदेश तिवारी सहित लोकायुक्त टीम के सदस्य शामिल रहे।
