होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में मनाया गया छात्रावास दिवस, खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा छात्रों का जोश

डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में मनाया गया छात्रावास दिवस, खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा छात्रों का जोश सागर। डॉ हरिसिंह गौर ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में मनाया गया छात्रावास दिवस, खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा छात्रों का जोश

सागर। डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के छात्रावासी छात्रों ने छात्रावास दिवस का आयोजन किया , तीन दिवसीय आयोजन के दौरान विभिन्न प्रकार की संस्कृतिक गतिविधियों और खेलकूद का आयोजन किया गया ! इनमें कबड्डी , क्रिकेट , बॉलीबॉल , टेबल टेनिस, गायन और नाटक मंचन आदि विधाओं के रूप में आयोजन किया गया ! यह आयोजन टैगोर , विवेकानंद, रमन , भाभा और आर्यभट्ट छात्रावास के छात्रों ने मिलकर स्वयं के सहयोग से आयोजित किया ! सभी ने बड़े उत्साह और उमंग से इसमें भाग लिया! वर्षों के बाद यह आयोजन किया गया है!

RNVLive


कल समापन के अवसर पर इन सभी गतिविधियों के विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार और मैडल प्रदान किये गये ! समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी जी और विशिष्ट अतिथि गौर यूथ फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विवेक तिवारी थे , अन्य अतिथि डा. सत्यम वर्मा, वैभव सिंह ,संजय चौबे मंच पर उपस्थित रहे !
सभी विजेताओं और भागीदारों को श्याम तिवारी जी ने पुरस्कार ,ट्राफियाँ और मैडल प्रदान किये ! उन्होंने अपने उद्बोधन में अपने विद्यार्थी जीवन की चर्चा की , छात्र राजनीति को याद किया और कहा ऐसे अवसरों पर भागीदारी करने पर प्रसन्नता होती है , भविष्य में आपकी कोई भी इस प्रकार की प्रतियोगिताताओं में जो भी मैडल ,ट्राफी रहेगी वह हमारी ओर से रहेगा ! डा विवेक तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करने का संदेश दिया और पूर्व के वर्षों में छात्रावास से निकली प्रतिभायें जो देश- विदेश में विवि का नाम रोशन कर रहीं हैं से अवगत कराया और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही! सागर विधायक शैलेंद्र जैन जी ने सभी को सफल आयोजन की बधाईयाँ दी वह व्यस्तता के चलते थोड़ी देर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे और सभी विद्यार्थियों से मुलाकात की थी! पूर्व छात्रावासी छात्र बॉलीवुड कलाकार आशुतोष राणा और मुकेश तिवारी जी ने भी सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं !
रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यार्थियों ने नाटक मंचन , गायन , वादन , भाषण ,मिमक्री आदि का आयोजन किया ! सारे छात्रावासों के विद्यार्थी बीच प्रागंण में उपस्थित होकर तालियों की गड़गड़ाहट से आनंदित होते रहे ! आयुष सिंह क्रिकेट में और अंकित दहिया कबड्डी में मैन आफ द सीरिज खिलाड़ी रहे!समारोह के आयोजन में छात्रावासी स्नातक छात्र प्रमुख थे ! जिनमें शशिकांत मिश्रा , ध्रुव , प्रशांत सिंह , हिमांशु तिवारी, आयुष झा , आदित्य , हर्ष , रमेश , आयुष , वरुण, आशुतोष, आदि प्रमुख रहे!