होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर में दवा विक्रेताओं ने सौपा ज्ञापन, प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही के आरोप लगे

देवरी औषधि विक्रेता संघ ने अनिश्चित कालीन हडताल करने सौंपा ज्ञापन सागर। प्रशासन द्वारा एकपक्षीय अनुचित कार्यवाही करने आरोप, विरोध में औषधि ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

देवरी औषधि विक्रेता संघ ने अनिश्चित कालीन हडताल करने सौंपा ज्ञापन

सागर। प्रशासन द्वारा एकपक्षीय अनुचित कार्यवाही करने आरोप, विरोध में औषधि विक्रेता संघ देवरी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि हमारा संगठन जिला औषधि विक्रेता संघ सागर,मध्य प्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन एवं आल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (AICDO) से सम्बंधित है जिसके हम 12.50 लाख सदस्य संपूर्ण भारत में ड्रग एक्ट एवं प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए दवा व्यवसाय करते है।विगत कुछ दिनों से प्रशासन द्वारा तानाशाही तरीके से एकतरफा कार्यवाही की जा रही है,जिससे दवा व्यापारियों के उचित पक्ष को नहीं सुना जा रहा है। इससे दवा व्यापारी वर्ग छुब्ध एवं नाराज़ है। इन कार्यवाहियों से दवा व्यवसाइयों की छवि धूमिल और साख में धब्बा लग रहा है। जिसके कारण मरीजों के मन में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।कोरोना काल में जब पूरा देश संक्रमण काल से गुजर रहा था उस समय दवा व्यवसाईयों ने अपनी जान हथेली पर रख कर अपनी निरंतर 24×7 मरीजों को सेवाएं दी थी।

RNVLive

 

Video- https://www.facebook.com/share/v/16SYfwQXpk/

उपरोक्त एकपक्षीय कार्यवाही से हमारे व्यापारी वर्ग की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ किया जा रहा है।इसलिए हमारे संगठन ने निर्णय लिया है कि तत्काल प्रभाव से यह कार्यवाही नहीं रूकती है और सिंघई मेडिकल की दुकान का निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए,अगर यह निलंबन निरस्त नहीं किया जाता और इस प्रकार की एक पक्षीय कार्यवाही नहीं रूकती है, तो कल बुधवार से हम सभी दवा व्यापारी अनिश्चित कालीन दुकानें बंद करने के लिए मजबूर होंगे। इससे जो भी हानि होती है उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने बालो में देवरी औषधि विक्रेता संघ अध्यक्ष अमित तिवारी, रामगोपाल बृजपुरिया,मनोज रजक,राजेश प्याषी,कैलाश बृजपुरिया, सुनील जैन, वीरेंद्र उदेनिया, सुधीर जैन, प्रभात सिंघई, शरद सोनी, करण राजपूत हृदेश हजारी, बंटू ठाकुर, कुलदीप लखेरा, उमेश तिवारी,महेन्द्र सेन,मोनू भारके,सहित बडी संख्या में औषधि विक्रेता संघ के सदस्य मौजूद रहे।