होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

13 अक्टूबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर संभागीय कार्यशाला का आयोजन

13 अक्टूबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर संभागीय कार्यशाला का आयोजन सागर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अध्यादेश क्रमांक 14 (1) ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

13 अक्टूबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर संभागीय कार्यशाला का आयोजन

सागर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अध्यादेश क्रमांक 14 (1) एवं (2) के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को सागर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शास्त्री कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में किया जाना है । इस कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक सागर संभाग,उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई विविध समितियों के संयोजकों एवं सदस्यों की एक बैठक क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक कार्यालय में आयोजित की गई।

RNVLive

इस बैठक में क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, सागर संभाग डॉ. नीरज दुबे,विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. रामकुमार गोस्वामी,विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ.भावना यादव,प्राचार्य शासकीय कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्ट महाविद्यालय डॉ. आनंद तिवारी, प्राचार्य,शासकीय कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय डॉ. सरोज गुप्ता, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया के प्राचार्य डॉ.ए. सी जैन तथा समितियों के संयोजक एवं सदस्य उपस्थित रहे ।अतिरिक्त संचालक डॉ नीरज दुबे ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के उज्जैन, ग्वालियर संभागों में इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है और सागर संभाग में उनसे बेहतर कार्यशाला का आयोजन कराने की चुनौती हमारे समक्ष है। हम सब यदि टीम भावना से काम करें तो इस आयोजन को उदाहरण योग्य बना सकते हैं ।ओएसडी आर के गोस्वामी ने कहा कि हमें इस कार्यशाला को सुव्यवस्थित आयोजित करते हुए भव्य एवं उच्च स्तरीय बनाना है कार्यशाला के उद्देश्य एवं उनका प्राप्त करने के लिए हमारे प्रयास ही इस कार्यशाला को सफल बनाएंगे

बैठक को संबोधित करते हुए ओएसडी एवं आयोजन सचिव डॉ भावना यादव ने कहा की कार्यशाला की आयोजन के लिए कार्यशाला समन्वय समिति, अतिथि आमंत्रण समिति,वित समिति, मंच सज्जा समिति,भोजन व स्वाल्पाहार समिति आदि अनेक समितियों का निर्माण किया गया है सभी समितियों के संयोजक एवं सदस्य दिए गए दायित्वो को उत्साह,परंतु गंभीरता साथ निर्वहन करें ।अपने भावी कार्यों और आयोजन से जुडी आवश्यकताओं की चेक लिस्ट बनाते हुए उन्हें पूर्ण करें । बैठक में डा मधु स्थापक , डा रंजना मिश्रा डॉ रश्मि दुबे डॉ इमराना सिद्दीकी डा अरविंद बोहरे डॉ विनय शर्मा डॉ अंजना चतुर्वेदी डॉ जयकुमार सोनी डा अमर कुमार जैन डॉ संगीता मुखर्जी डॉ संजय खरे डॉअंशु सोनी सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे ।