राहतगढ़ सहित प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर, पैरामेडिकल की कमी दूर होगी
सागर। राहतगढ़ सहित प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को शीघ्र दूर किया जाएगा। राहतगढ़ अस्पताल में ब्लड स्टोरेज फ्रिज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी तथा गर्भवती माताओं की शत-प्रतिशत जांच कराना सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्य निर्देश मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने राहतगढ़ स्थित सिविल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दिए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक श्री विकास साहवाल, एसडीएम श्री रोहित वर्मा, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकेश फुसकेले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि राहतगढ़ अस्पताल में तत्काल ब्लड स्टोरेज फ्रिज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि रक्त की उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की 9 एवं 25 तारीख को आयोजित होने वाली गर्भवती माताओं की जांच शत-प्रतिशत हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने बताया कि राहतगढ़ सिविल अस्पताल सहित प्रदेश के सभी अस्पतालों में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जिससे शीघ्र ही यह समस्या समाप्त होगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा जन उपयोगी सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश सरकार टेलीमेडिसिन की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है, जिससे डॉक्टरों की कमी को दूर किया जा सकेगा और मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध होगा।

