होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

बांदरी में बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम बाजार रहा बंद, बढ़ाई गई पुलिस तैनाती

बांदरी में बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम बाजार रहा बंद, बढ़ाई गई पुलिस तैनाती सागर/खुरई। खुरई विधानसभा ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

बांदरी में बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम बाजार रहा बंद, बढ़ाई गई पुलिस तैनाती

सागर/खुरई। खुरई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बांदरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया। सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा कि प्रतिमा की उंगली टूटी हुई है, तो इलाके में भारी आक्रोश फैल गया।

RNVLive

घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में बाबा साहब के अनुयायी सड़कों पर उतर आए और बांदरी–खुरई मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बांदरी थाना पुलिस के साथ खुरई और आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी और शांति बनाए रखने की अपील की। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाया।

घटना के विरोध में बांदरी नगर परिषद क्षेत्र पूरी तरह बंद रहा। बाजार की सभी दुकानें स्वेच्छा से बंद रहीं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे घटना के समय बंद थे, जिससे असामाजिक तत्वों को मौका मिला। उन्होंने कैमरों की मरम्मत कराने और आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।