निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से गिरी भारी क्रेन, दो पिकअप वाहनों पर जा गिरी, मौके पर मचा हड़कंप, दो की मौत

निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से गिरी भारी क्रेन, दो पिकअप वाहनों पर जा गिरी, मौके पर मचा हड़कंप, दो की मौत

धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को दहला दिया। निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से एक भारी-भरकम क्रेन अचानक नीचे गिर पड़ी, जो सर्विस रोड से गुजर रहे दो पिकअप वाहनों पर जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहन चकनाचूर हो गए। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

कैसे हुआ हादसा

यह दुर्घटना शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे पीथमपुर के सागौर क्षेत्र में हुई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, क्रेन ओवरब्रिज निर्माण में उपयोग होने वाले भारी सीमेंट पिलर को शिफ्ट करने का काम कर रही थी। उसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ओवरब्रिज से नीचे गिर गई। क्रेन सीधे नीचे गुजर रहे दो पिकअप वाहनों पर जा गिरी।

हादसे की सूचना मिलते ही सागौर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। कुछ ही देर बाद एसपी मयंक अवस्थी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

लोहे की प्लेट नहीं लगाने से बिगड़ा संतुलन

प्रत्यक्षदर्शी आसिफ खान ने बताया कि हादसा पूरी तरह लापरवाही का नतीजा है। सुबह क्रेन से भारी सीमेंट पिलर उठाने का काम चल रहा था, लेकिन नीचे क्रेन के पहियों के नीचे लोहे की प्लेट नहीं लगाई गई थी। जैसे ही पिलर को उठाया गया, क्रेन का एक हिस्सा मिट्टी में धंसने लगा और देखते ही देखते उसका बैलेंस बिगड़ गया। भारी वजन के कारण पूरी क्रेन ओवरब्रिज से नीचे गिर पड़ी।

तीन साल से चल रहा काम, फिर भी सुरक्षा इंतजाम नदारद

पीथमपुर में रेलवे ओवरब्रिज का यह काम करीब तीन साल से चल रहा है। लगभग 500 मीटर लंबे इस पुल के निर्माण में कई बार देरी हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि काम के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी लगातार हो रही थी।

एडवोकेट राजेश चौधरी, जो हादसे के वक्त मौके पर मौजूद थे, ने आरोप लगाया कि “यह पूरी तरह रेलवे विभाग और कॉन्ट्रैक्टर की लापरवाही का परिणाम है। सर्विस रोड को मजबूती से नहीं बनाया गया था। पहले भी अधिकारियों को कई बार चेतावनी दी गई थी कि सड़क की मिट्टी कमजोर है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।”

दो क्रेन से हटाई गई गिरी हुई क्रेन

हादसे के बाद मौके पर बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। गिरी हुई क्रेन को हटाने के लिए दो अन्य क्रेन मंगवाई गईं। एक पिकअप वाहन में ड्राइवर फंसा हुआ था, जिसे पहले बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। दूसरे वाहन में ड्राइवर अभय पाटीदार और कंडक्टर कल्याण फंसे हुए थे। रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक अभय की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। कल्याण ने अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, अभय पाटीदार पुराने टायरों का कारोबार करता था और रोज़ी-रोटी के लिए वाहन से सामान लाने-ले जाने का काम करता था।

स्थानीय लोगों ने मांगी जांच और कार्रवाई

हादसे के बाद इलाके में भारी आक्रोश है। लोगों ने मांग की है कि रेलवे विभाग और ठेकेदार पर तत्काल कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Scroll to Top