सागर में लेखापाल की संदिग्ध मौत पर तनाव, चक्काजाम और हड़ताल, आरटीआई एक्टविस्ट पर आरोप

सागर में लेखापाल की संदिग्ध मौत पर तनाव, चक्काजाम और हड़ताल, आरटीआई एक्टविस्ट पर आरोप

सागर। राहतगढ़ थाना क्षेत्र में नगर परिषद राहतगढ़ के लेखापाल हेमराज कोरी की संदिग्ध आत्महत्या से क्षेत्र में तनाव बन गया है। नगर परिषद के कर्मचारी और परिजन ने विदिशा चौराहा पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन में कर दिया। इस दौरान भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई। प्रदर्शन स्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार हेमराज कोरी दोपहर 2 बजे के बाद से कार्यालय से लापता थे। नगर परिषद कर्मचारी और परिजन हर संभव प्रयास कर उन्हें ढूंढते रहे। फिर मोबाइल लोकेशन के आधार पर बड़ी पुल के नीचे उनका शव बरामद हुआ। साथ में डीलक्स बाइक, दो शराब की खाली बोतलें और चूहेमार की दवाई के पाउच भी पुलिस ने जब्त किए।

भाई ने लगाए आरोप

प्रदर्शन के दौरान हेमराज कोरी के भाई ने आरोप लगाया कि सतेंद्र जैन नामक व्यक्ति उनके भाई को आरटीआई का दुरुपयोग कर परेशान करता था। वे 40 लाख रुपये की मांग कर तनाव उत्पन्न कर रहे थे। इसी मानसिक दबाव में हेमराज कोरी ने अपनी जान दे दी। परिजनों ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे हड़ताल

प्रदर्शन के दौरान नगर परिषद के कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि जब तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।

प्राथमिक जांच में आत्महत्या की आशंका

एसडीओपी योगेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या की आशंका है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद और जांच के तथ्य सामने आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में भेज दिया गया है। मामले की जांच में विशेष टीम लगाई गई है। पुलिस ने सतेंद्र जैन से पूछताछ शुरू कर दी है। घटना की गहराई से जांच की जा रही है ताकि स्पष्ट रूप से पता चल सके कि हेमराज कोरी पर किस तरह का दबाव था और उनका आत्महत्या करने का कारण क्या था।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top