सागर: थानों में CM हेल्पलाइन बगैर निराकरण बंद करने का सनसनीखेज मामला, पूर्व मंत्री चौधरी मिले SP से सौपा पत्र

181 सी.एम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों का बिना निराकरण किये जबरिया,मारपीट कर बंद कराने का मामला

कांग्रेस द्वारा पुलिस थाना परिसर स्थित मंदिर में सद्बुद्धि प्रार्थना सभा करने के भय से घबराई पुलिस व प्रशासन।

सीमा में कार्यवाही न होने पर दी चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

सी.एम हेल्प लाइन को लेकर शासन / प्रशासन के दावे खोखले साबित हो रहे- सुरेंद्र चौधरी

सागर। सागर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में न्याय न मिलने से दुखी पीड़ितों द्वारा 181 सी.एम हेल्प लाइन में दर्ज कराई गई शिकायतों का निराकरण ना कर उक्त शिकायतों को जबरिया बन्द कराने, पीड़ितों के साथ मारपीट करने, पुलिस थानों में व्याप्त व्यापक भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों,अवैध शराब,जुआ,सट्टा के पनप रहें कारोबार के विरोध में तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर पुलिस थाना कैंट स्थित मंदिर में सद्बुद्धि प्रार्थना सभा व विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा से घबराई पुलिस व प्रशासन ने दिन भर पुलिस थाना कैंट में पुलिस बल तैनात रखा।

SP कार्यालय में पीड़ितों के साथ मौजूद पूर्व मंत्री चौधरी

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस थाना परिसर स्थित मंदिर में सद्बुद्धि प्रार्थना सभा और विरोध प्रदर्शन करने की जानकारी लगते ही जिले के पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की मौजूदगी में अनेकों पीड़ितों से वन टू वन उनकी शिकायतों व समस्याओं को सुनाकर न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी मानें और पुलिस थाना परिसर स्थित मंदिर में सद्बुद्धि प्रार्थना सभा और विरोध प्रदर्शन को आगामी तिथि तक के लिये स्थगित किया। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने शासन प्रशासन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 181 सी.एम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण को लेकर शासन प्रशासन के दावे खोखले साबित हुए हैं परिणाम स्वरूप सागर जिले के पुलिस थानों में लगभग एक हजार से अधिक शिकायतें बिना निराकरण के लंबित है और मध्य प्रदेश में सागर जिला सी.एम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में पिछड़ा हुआ है जिसकी पुष्टि विगत दिनों प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई सी.एम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा बैठक में हुई है। उन्होंने कहा कि सागर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में 181 सी.एम हेल्प लाइन में दर्ज कराई गई शिकायतों का निराकरण ना कर उक्त शिकायतों को जबरिया बन्द कराने व पीड़ितों के साथ थानों में मारपीट करने की घटनाएं घटित हो रही है इसके साथ ही निजी भूमि पर जबरिया कब्जा करने और तहसीलदार न्यायालय के द्वारा जारी बेदखली आदेश के क्रियान्वयन हेतु पुलिस बल उपलब्ध कराने हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नियम अनुसार शुल्क जमा करने के बाद मौका स्थल पर पुलिस बल भेजने हेतु थाना कैंट पुलिस के द्वारा पहले पैसे लेकर बल भेजने का मामला,सरेआम कट्टर बाजी करने वालों पर मामूली धाराएं लगाकर मामला रफा दफा कराना या फिर थाना कैंट निवासी गरीब परिवार के साथ मारपीट करने के सभी आरोपियों पर कार्यवाही न करना तथा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी महिला से प्लांट बेचे हेतु किये गये बैनामें के बाद धोखाधड़ी से रजिस्ट्री करने कि मामले में दोषियों पर कार्यवाही ना करना और जिले के पुलिस थाना क्षेत्रों में घटित अन्याय,अत्याचार, उत्पीड़न की घटनाओं के पीड़ितों को न्याय न मिलने और लगातार घटित हो रही हत्या,लूट,चोरी आदि की घटनाओं सहित पुलिस थानों में व्याप्त व्यापक भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों,अवैध शराब,जुआ,सट्टा के पनप रहें कारोबार आदि पर तय समय सीमा में ठोस कार्यवाही की जावें। श्री चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराधों को रोकने के ठोस कदम उठाने तथा 181 सी.एम हेल्पलाइन की शिकायतों का तय समय सीमा में निराकरण करने और पीड़ितों को न्याय न मिलने तक कांग्रेस पार्टी का चरणबद्ध आंदोलन जिले के पुलिस थानों के समक्ष जारी रहेगा जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा।

साथ ही पूर्व मंत्री ने कोतवाली थाना में दर्ज 46/2024 जैसे झूठे मामलों पर भी कप्तान से बात की और वैधानिक तरीके से पुलिस को चलने की नसीहतें दे डाली बता दें उक्त मामलें में लगी सीएम हेल्पलाइन भी हैरतअंगेज तरीक़े से लुप्त प्रायः कर दी जा रही हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top