होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

दशहरा महोत्सव के अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में होगा 51 फुट के रावण के पुतले का दहन

दशहरा महोत्सव के अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में होगा 51 फुट के रावण ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

दशहरा महोत्सव के अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में होगा 51 फुट के रावण के पुतले का दहन
सागर। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 51 फुट के रावण के पुतले का दहन 2 अक्टूबर गुरुवार को पीटीसी ग्राउंड पर सायं 7 बजे किया जाएगा।
2 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री श्याम तिवारी,महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के अवसर पर पीटीसी ग्राउंड पर शाम 6 बजे से राधे – राधे संकीर्तन मंडल द्वारा भजनों एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी, उसके बाद भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जाएगा।
दशहरा महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर प्रकाश व्यवस्था, टेंट व्यवस्था, मंचव्यवस्था, फ्लेक्स , चूना लाईन, सुरक्षा हेतु बैरिकेटिंग करने, कार्यक्रम स्थल की
साफ-सफाई,फायरलारी एवं पानी की व्यवस्था के लिए टेंकर रखने के निर्देश दिए हैं।