शाहगढ़ में मेडिकल स्टोर्स पर छापा : नारकोटिक दवाओं के बिल मांगे, कई दुकानदार गायब
सागर। नशे के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण हेतु शाहगढ की मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण दल के द्वारा किया गया दल मे ड्रग इंस्पेक्टर सोनम जैन, नायब तहसीलदार विनोद सिंह, पटवारी उपस्थित रहे दल के द्वारा मेडिकल संचालको से नारकोटिस दवाओं के खरीदी बिक्री बिल प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है विजय मेडिकल, पाल मेडिकल, कृष्णा मेडिकल, उमेश मेडिकल एवं ओम मेडिकल स्टोर्स का निरिक्षण दल द्वारा किया गया अन्य मेडिकल स्टोर दुकान बंद कर चले गए सभी मेडिकल संचालको को निर्देशित किया गया की कोडीन ड्रग एवं नारकोटिक्स दवाई प्रॉपर दस्तावेज़ो के साथ ही विक्रय करें दस्तावेज़ एवं बिल बुक ना पाए जाने पर दुकानदार को करण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा एवं अग्रिम कार्यवाही की जावेगी