सागर में ओवरब्रिज निर्माण अधूरा, डिफेंस की अनुमति अटकी; विधायक ने लिखा रक्षा मंत्री को पत्र

सागर में ओवरब्रिज निर्माण अधूरा, डिफेंस की अनुमति अटकी; विधायक ने लिखा रक्षा मंत्री को पत्र

सागर। शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे गेट नंबर 25, 26 और 27 पर ओवरब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। हालांकि, फिलहाल केवल गेट नंबर 26 और 27 पर कार्य प्रगति पर है, जबकि गेट नंबर 25 पर काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। वजह है कि यहां डिफेंस विभाग से अनुमति नहीं मिल सकी है। इस मुद्दे को लेकर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डिफेंस स्टेट ऑफिसर को पत्र लिखकर जल्द मंजूरी देने की मांग की है।

विधायक ने किया निरीक्षण

शनिवार को विधायक प्रदीप लारिया ने सेतु निर्माण विभाग और रेलवे अधिकारियों के साथ गेट नंबर 25, 26, 27 और सागर बायपास पर बन रहे आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गेट नंबर 26 और 27 पर निर्माण कार्य जारी मिला, लेकिन डिंपल पेट्रोल पंप के पास स्थित गेट नंबर 25 पर एक ईंट भी नहीं लग पाई।

जनता परेशान, जाम से बिगड़ी सड़कें

ओवरब्रिज निर्माण में देरी से मकरोनिया और सदर क्षेत्र की करीब तीन लाख की आबादी प्रभावित हो रही है। आए दिन जाम की समस्या बढ़ने से लोगों का समय बर्बाद हो रहा है और सड़कों की हालत भी बिगड़ गई है। विधायक लारिया ने कहा कि अधूरे ब्रिज और भारी ट्रैफिक दबाव के चलते रोजाना हजारों वाहन चालक और आम लोग परेशान हैं।

20 करोड़ की लागत का प्रोजेक्ट

गेट नंबर 25 पर बनने वाले ओवरब्रिज की अनुमानित लागत करीब 20 करोड़ रुपये है। प्रस्ताव लंबे समय से तैयार है, लेकिन डिफेंस विभाग से हरी झंडी नहीं मिलने के कारण वर्षों से काम रुका पड़ा है। विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र में भोपाल रोड से मकरोनिया तक पांच ओवरब्रिज प्रस्तावित हैं, लेकिन सभी अधूरे पड़े हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि डिफेंस की अनुमति जल्द दिलाई जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top