कटनी की अर्चना तिवारी का मामला: लापता होने के बाद परिवार से हुई फोन पर बातचीत, जीआरपी की जांच में नया खुलासा

कटनी की अर्चना तिवारी का मामला: लापता होने के बाद परिवार से हुई फोन पर बातचीत, जीआरपी की जांच में नया खुलासा

कटनी जिले की रहने वाली अर्चना तिवारी के लापता होने का मामला अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। 7 अगस्त को अर्चना इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में सवार हुई थीं, लेकिन इसके बाद वह अचानक रहस्यमयी तरीके से लापता हो गईं।

अब परिवार ने दावा किया है कि अर्चना सकुशल हैं। उन्होंने मंगलवार को अपने परिवार से फोन पर बातचीत की, जिसमें उनकी मां से भी बात हुई। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अर्चना ने किस स्थान से फोन किया था।

इधर, मामले की जांच कर रही जीआरपी को एक अहम सुराग मिला है। जांच में खुलासा हुआ है कि अर्चना का ट्रेन टिकट ग्वालियर जिले के एक पुलिस कांस्टेबल ने बुक किया था। इसी आधार पर जीआरपी की टीम ने भंवरपुरा थाने पहुंचकर उस कांस्टेबल से पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, टिकट बुकिंग से जुड़े सबूत जीआरपी के हाथ लगे हैं। हालांकि, अर्चना कहां हैं और किस जगह से उन्होंने परिवार को कॉल किया, यह अब भी रहस्य बना हुआ है।

फिलहाल पुलिस और प्रशासन मामले की गहन जांच कर रहे हैं और परिवार अर्चना के सुरक्षित घर लौटने की उम्मीद लगाए बैठा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top