Wednesday, December 24, 2025

जिलों में खौफ का पर्याय बने कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की लाश गड्ढे में मिली

Published on

MP: इंदौर शहर और आसपास के जिलों में खौफ का पर्याय बने कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की तलाश रविवार को मौत पर जाकर खत्म हुई. सीहोर-भोपाल हाईवे किनारे लसूडिया परिहार गांव के पास पानी भरे गड्ढे में उसकी लाश तैरती हुई मिली, शव निकलने के बाद सनसनी फैल गई. लाला पर एनडीपीएस और हत्या के प्रयास सहित 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस को शक है कि शुक्रवार रात इंदौर पुलिस की घेराबंदी के दौरान भागते समय वह पानी में जा गिरा और डूब गया. हालांकि, पूरी स्थिति इंदौर पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

एडीशनल डीसीपी क्राईम राजेश दंडोतिया ने बताया कि शुक्रवार देर रात इंदौर क्राइम ब्रांच ने दरबार ढाबे के पास एक स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की थी. इसमें बैठे पांच युवकों में से सलमान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जबकि उसके चार साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गए, तब से ही उसकी तलाश की जा रही थी. रविवार को पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने इलाके की सर्चिंग के दौरान पानी भरे गड्ढे में शव देखा और बोट की मदद से बाहर निकाला. इससे पहले शनिवार को क्राइम ब्रांच ने सलमान के भाई शादाब उर्फ सिद्धू को तीन साथियों समेत गिरफ्तार किया था। शादाब हाल ही में सागर जेल से जमानत पर बाहर आया था. उसके साथ अरुण मालवीय उर्फ डार्लिंग, कुलदीप साल्दे और सौरभ राठौड़ भी पुलिस के हत्थे चढ़े. गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें काबू कर लिया. क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, दो राउंड, एक चाकू और 11 ग्राम एमडी ड्रग बरामद किए हैं. साथ ही जिस स्कॉर्पियो से गैंग घूम रहा था, उसे भी जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि अवैध हथियार और ड्रग्स के सप्लायर तक पहुंचा जा सके.

लंबा आपराधिक रिकॉर्ड

शादाब और सलमान दोनों पर ही गंभीर अपराधों की लंबी फेहरिस्त दर्ज है. शादाब कलेक्शन एजेंट की हत्या के मामले में आरोपी रह चुका है और इसी केस में वह इंदौर जेल और बाद में सागर जेल भेजा था. वहीं सलमान पर भी मादक पदार्थों की तस्करी और हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज थे.

Latest articles

छात्रों को प्रताड़ित करने व अनुशासनहीनता के आरोप में शिक्षिका निलंबित

छात्रों को प्रताड़ित करने व अनुशासनहीनता के आरोप में शिक्षिका निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर  अनिल...

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट सागर। शासकीय स्वशासी...

केसरवानी वैश्य तरुण सभा की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक दमोह में सम्पन्न

केसरवानी वैश्य तरुण सभा की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक दमोह में सम्पन्न सागर। प्रदेश भर...

More like this

छात्रों को प्रताड़ित करने व अनुशासनहीनता के आरोप में शिक्षिका निलंबित

छात्रों को प्रताड़ित करने व अनुशासनहीनता के आरोप में शिक्षिका निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर  अनिल...

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट सागर। शासकीय स्वशासी...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।