गढ़ाकोटा में युवक की संदिग्ध मौत पर हंगामा, करंट से हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने किया चक्काजाम

गढ़ाकोटा में युवक की संदिग्ध मौत पर हंगामा, करंट से हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने किया चक्काजाम

सागर। जिले के गढ़ाकोटा में सोमवार को एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने युवक की हत्या करंट लगाकर करने का आरोप लगाते हुए देर रात तक सागर-दमोह मार्ग पर चक्काजाम किया।

जानकारी के मुताबिक, किला वार्ड गढ़ाकोटा निवासी दिनेश पटेल (30) का शव सोमवार को भोरदहार स्थित खेत में बने मकान से बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को बिंदी तिराहे पर रखकर सड़क जाम कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि दिनेश का इलाके के ठाकुर परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था। तीन दिन से बीमार दिनेश खेत के मकान में रह रहा था। इसी दौरान 20 से ज्यादा लोगों ने उसे घेरकर तार से करंट लगाया और मकान का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।

हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन देर रात तक कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। रहली एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल को सील कर दिया गया है और एफएसएल टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने कहा कि सभी एंगल से जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top