स्कूल में टाट पट्टी के नीचे छिपी हुई थी नागिन देख कर मचा हड़कंप, स्नेक केचर ने पकड़ा
सागर। मकरोनिया के गंभीरिया में स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला से मंगलवार को तीन फीट की कोबरा प्रजाति की नागिन पकड़ी। सर्प कैचर अकील खान ने बताया कि सुबह 11 बजे स्कूल में सांप होने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचे तो स्कूल में बच्चों के बैठने वाली फट्टियों में नागिन छिपी हुई थी। जिसे पकड़ लिया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि डेढ़ साल पहले भी इसी स्कूल में 7 फीट का घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सांप पकड़ा था। तब स्कूल के शिक्षकों को हिदायत दी थी कि क्लास रूम की अच्छी से जांच करके ही बच्चों को एंट्री दें। मंगलवार – को भी शिक्षकों ने क्लास रूम में सुबह से झाडू लगवाई तो नागिन दिखी।
स्नेक केचर अकील खान ने बताया कि शाम को मकरोनिया बटालियन क्षेत्र में बने क्वार्टर से भी एक नागिन पकड़ी। यह भी कोबरा प्रजाति की है और एक फीट लंबी है। जो भगवान की फोटो के बीच छिपी बैठी थी। बारिश के मौसम में बिलों में पानी भरने से सांप निकलने की घटनाएं अक्सर बढ़ जाती हैं, इसलिए सतर्कता बरतें।