सड़क अधूरी, कीचड़ से बेहाल रहवासी पंडापुरा और बाघराज वार्ड के लोगों ने संजय ड्राइव पर किया चक्काजाम 

सड़क अधूरी, कीचड़ से बेहाल रहवासी पंडापुरा और बाघराज वार्ड के लोगों ने संजय ड्राइव पर किया चक्काजाम 

सागर। शहर के पंडापुरा और बाघराज वार्ड के रहवासियों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। वार्ड की अधूरी सड़क और बारिश में कीचड़ से परेशान लोगों ने दोपहर में संजय ड्राइव मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। अचानक सड़क पर बैठकर हुए इस विरोध प्रदर्शन से प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस और निगम अधिकारियों ने रहवासियों को समझाइश दी। करीब एक घंटे की बातचीत और आश्वासन के बाद लोग माने और चक्काजाम खत्म किया।

रहवासियों ने बताया कि पंडापुरा और बाघराज वार्ड में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, जिससे लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब बारिश में कीचड़ से राहत मिलेगी। लेकिन निर्माण एजेंसी को भुगतान न होने से काम बीच में ही रुक गया। अब सड़क अधूरी पड़ी है और बारिश में पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है।

आवागमन तो मुश्किल हुआ ही, बच्चे स्कूल जाते समय फिसलकर गिर रहे हैं। रहवासियों ने कहा कि निगम और विधायक ने जल्द सड़क बनाने का वादा किया था, लेकिन महीनों से कोई कार्रवाई नहीं हुई।

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने हाथों में तख्तियां पकड़ी थीं, जिन पर लिखा था ‘सड़क नहीं तो टैक्स नहीं विधायक जवाब दो, सड़क किधर है ? अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भुगतान प्रक्रिया जल्द पूरी कर काम फिर शुरू होगा। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और सड़क से हटे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top